Ratlam News: ट्रेनों में पटाखे, सिलेंडर लेकर जा रहे थे यात्री, 6 लोगों पर केस
Ratlam News: इटावा में ट्रेन में कोच जलने के बाद रेलवे की सख्ती कर दी है। एक से 16 नवंबर तक 6 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
By Bharat Mandhanya
Edited By: Bharat Mandhanya
Publish Date: Sat, 18 Nov 2023 10:08:47 AM (IST)
Updated Date: Sat, 18 Nov 2023 10:08:47 AM (IST)
इटावा में ट्रेन में कोच जलने के बाद रेलवे की सख्तीHighLights
- इटावा में ट्रेन में कोच जलने के बाद रेलवे की सख्ती
- पटाखे ले जाने पर कार्रवाई
- 1 से 16 नवंबर तक 6 प्रकरण दर्ज
Ratlam News नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। त्योहारी समय में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है, वहीं कई यात्री ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थ लेकर सफर कर रहे हैं। इससे हादसे हो रहे हैं। गत दिनों इटावा में एक यात्री द्वारा पटाखे ले जाए जाने के बाद ट्रेन में लगी आग के बाद अब रेलवे ने सख्ती शुरू कर दी है।
शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में आरपीएफ ने डाग स्कवाड के साथ चेकिंग की। ज्वलनशील पदार्थ ले जाने के मामले में रेलमंडल में अब तक छह प्रकरण बनाकर कार्रवाई की गई है।
6 प्रकरण दर्ज किए गए
डीआरएम रजनीश कुमार ने बताया कि एक से 16 नवंबर तक चलाए गए अभियान में 6 प्रकरण दर्ज किए गए। इसमें रतलाम में 3, इंदौर में 2 एवं देवास में एक प्रकरण शामिल है। इस अभियान में लगभग 25 हजार रुपये के पटाखे जब्त किए गए हैं। इसके अलावा 17 से 24 नवंबर तक वाणिज्य विभाग द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है।