
ब्यावरा। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्र्वरीय विश्र्वविद्यालय शहीद कलोनी द्वारा रविवार को बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री रामेश्र्वर दांगी के निवास स्थान व बंटी अग्रवाल के प्रांगण सुदामा नगर ब्यावरा में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया। जिसमें एड्व्होकेट चंद्रकांत त्रिपाठी, राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी लक्ष्मी दीदी, भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक मनोज डलेलिया, तरुण अग्रवाल, रामेश्र्वर दांगी, बंटी अग्रवाल एवं एडव्होकेट गोपाल शाक्यवार के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया। इस मौके पर उपस्थित सभी भाई बहनों को शुभकामनाएं दी गई एवं चंद्रकांत त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि वर्ष 1994 मे संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने अंतर्राष्ट्रीय परिवार वर्ष घोषित किया। जिसके माध्यम से दुनिया भर के लोगों को परिवार के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। इसके बाद 15 मई को विश्र्व परिवार दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। जिसका उद्येश्य विश्व में शांति लाना है। इस अवसर पर बैंक प्रबंधक ने कहा कि परिवार में एकता जरूरी है, क्योंकि परिवार से मिलकर ही विश्र्व का निर्माण हुआ है। रामेश्र्वर दंगी ने शुभकामना के साथ कहा गया कि हम सभी एक ईश्र्वर के बच्चे हैं और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्र्वरीय विश्र्वविद्यालय के द्वारा हमें यही सिखाया जाता है कि हम हमारे परिवारिक दायित्व को कैसे निभाए। जिससे कि विश्र्व में शांति प्राप्त हो एवं ब्रह्मकुमारी लक्ष्मी दीदी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी भाई बहनों को शुभकामना दी। एवं उस परमात्मा के साथ जोड़कर हमारे मानवीय मूल्य प्राप्त करने की दिशा बताई । जिससे हम विश्र्व में परिवार की तरह जीवन यापन कर अपने परिवार को सुखी बना सके और इसके बाद ब्रह्मा भोजन कराकर सभी अतिथियों को सौगात प्रदान की गयी। कार्यक्रम में ईश्र्वरी परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।