नईदुनिया प्रतिनिधि, राजगढ़। मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो सवारी एक स्थान पर एकित्रत होने के चलते एकाएक ही भीड़ बढ़ गई। इस दौरान मौके पर हुई अफरा-तफरी के दौरान पुलिस की गाड़ी की हेडलाइट व बंपर को नुकसान हुआ है। इस घटनाक्रम के बाद राजगढ़ कोतवाली में पुलिस ने वाहन चालक की शिकायत पर सार्वजनिक संपत्ति में नुकसान पहुंचाने को लेकर एक आरोपित पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है। हालांकि भाजपा जिला महामंत्री ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड करने व शासकीय संपत्ति में नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक इन दिनों शहर में मोहर्रम को लेकर सवारी निकाली जा रही थी। इसी बांसवाली मस्जिद के समीप छोटी सवारी व बड़ी सवारी एक स्थान पर एकित्रत हो गई। जिसके कारण मौके पर भीड़ बढ गई। भीड़ बढ़ने के दौरान कुछ लोग दूसरे रूट की और भी जाने का प्रयास करने लगे, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने अजाक थाने की गाड़ी को मार्ग में आड़ा लगा रखा था। इसी बीच हुई अफरा-तफरी के दौरान अजाक थाने की गाड़ी की हेडलाइट का पैर रखने से कांच टूट गया। साथ ही बंफर को भी नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें- ICAI ने घोषित किया रिजल्ट, ग्वालियर को मिले 20 CA, हार्दिक ने देशभर में हासिल की 38वीं रैंक
इस घटनाक्रम के बाद रात करीब एक बजे अजाक थाने के वाहन चालक आरक्षक महेंद्र वैश की शिकायत पर कोतवाली में अजहर खान, निवासी बांसवाली मस्जिद पुरा मोहल्ला रोजगढ़ पर सार्वजनिक संपत्ति में नुकसान पहुंचाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पुलिस ने धारा 3 सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान निवराण अधिनियम 1984 व 324-1, बीएनएस लगाई है।
पूरे घटनाक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री व बजरंगदल के पूर्व प्रदेश संयोजक देवीसिंह सौंधिया ने आरोप लगाया है कि शांति समिति की बैठक में जो रूट तय हुआ, सदर ने जो लिखकर दिया उसको बदलकर मोहर्रम के जुलूस को संतोषी माता मंदिर वाले रूट पर ले जाने का प्रयास किया इसलिए विवाद हुआ। जिसने जुलूस की अनुमति ली, व शर्तों का उल्लंघन हुआ उस पर भी मुकदमा दर्ज हो।
अजाक थाने की गाड़ी शासकीय संपत्ति है न की सार्वजनिक। पुलिस शासकीय डयूटी पर थी इसलिए शासकीय कार्य में बाधा डाली गई है। इसलिए पुलिस को शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व शासकीय कार्य में बाधा डालने की धारा पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए था, लेकिन पुलिस ने सार्वजनकि संपतित के नुकसान की धारा में मुकदमा दर्ज करके इतिश्री कर ली, जो की ठीक नहीं है। वाहन में नुकसान हुआ नहीं है, बल्कि जानबूझकर किया गया है।
कोतवाली राजगढ़ टीआइ वीरसिंह ठाकुर ने बताया कि रात को छोटी व बड़ी सवारी बांसवाली मज्सिद के यहां एकित्रत हुई थी, जिससे भीड़ बढ़ गई। ऐसे में पैर रखने से गाड़ी की लाईट फूटी है नुकसान हुआ है। हमने सार्वजनिक संपत्ति में नुकसान को लेकर अजहर खान पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया है।