नईदुनिया प्रतिनिधि, राजगढ़। जिले के माचलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज की मौत से गुस्साए स्वजनों ने महिला चिकित्सक पर हमला कर दिया। उसे दौड़ाकर पीटा और कपड़े तक फाड़ दिए। विरोध में नगर के मेडिकल स्टोर और पैथोलाजी लैब वालों ने अपने संस्थान तीन घंटे तक बंद रखे। महिला डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
माचलपुर के अरविंद को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। स्थिति बिगड़ती देखकर डॉक्टर ने उसे राजस्थान के झालावाड़ रेफर कर दिया। स्वजन झालावाड़ रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही मरीज की मौत हो गई। लौटते समय परिजन घर न जाकर सीधे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।
मृतक की मां द्रोपदी बाई ने डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाया। खतरा भांपकर डॉ. पायल पाटीदार ने अस्पताल के कक्ष में छिपने की कोशिश की, लेकिन स्वजन ने वहां घुसकर धक्कामुक्की और मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान उनके कपड़े तक फट गए।
इस घटना के बाद रविवार को नगर के केमिस्ट एसोसिएशन ने विरोध प्रकट करते हुए अपनी मेडिकल स्टोर व लेब तीन घंटे के लिए बंद कर जिला कलेक्टर के नाम का एक ज्ञापन नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी को उचित कार्यवाही की मांग की। भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो, क्योंकि कोई भी डॉक्टर मरीज की जान नहीं ले सकता है।
यह भी पढ़ें- MPPSC Result 2024: पिता मैकेनिक थे, बेटी ने इंजीनियर बनकर बड़ी की लकीर, अब डीएसपी बनेगी, पढ़ें सक्सेस स्टोरी
थाना प्रभारी माचलपुर पूजा परिहार ने कहा कि मृतक की मां द्रोपदी बाई पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने व डॉक्टर से अभद्रता को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है, गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी।