.webp)
नईदुनिया प्रतिनिधि, राजगढ़। अवैध आरामिल सील करने पहुंचे वन विभाग में उड़नदस्ता सहायक मोहनसिंह को संचालक ने गला काटने की धमकी दी है। खिलचीपुर से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी ने भी कार्रवाई का विरोध करते हुए वनकर्मी को वापस लौटने और पंचनामा फाड़कर फेंकने को कहा। वनकर्मी ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन आठ दिन बाद भी एफआइआर नहीं हुई।
शिकायत के मुताबिक, उड़नदस्ता सहायक मोहनसिंह 27 अक्टूबर को कालूराम की आरामशीन में कमियां मिलने पर उसे सील करने छापीहेड़ा पहुंचे, लेकिन कालूराम फोन कर धमाने लगा। कहा कि मौके पर नहीं था अन्यथा तेरी गर्दन कटवा देता। गुप्तांग कटवा दूंगा। 28 अक्टूबर को जीरापुर में महेश (गुड्डा) की मशीन सील की गई। इस पर विधायक हजारीलाल दांगी ने फोन कर वापस लौटने और पंचनामा फाड़ने को कहा।
रमेश ने भी देख लेने की धमकी दी है। चार नवंबर को विधायक करीबी गब्बर खां ने उड़नदस्ता कार्यालय पहुंचकर उन्हें धमकाया। मामले में जब विधायक दांगी से सवाल किया गया तो बोले कि मैंने तक किसी को धमकी नहीं दी। यह व्यक्ति झूठी शिकायतें करने का आदि है। विभाग के अधिकारी की भी शिकायत की थी। मैं रिकॉर्ड निकलवा रहा हूं, तथ्यों के साथ बात करूंगा।
इसे भी पढ़ें... उज्जैन में दिल दहला देने वाली वारदात... 500 रुपये लूटकर पटरी पर फेंका मजदूर, ट्रेन गुजरने से पैर कटा