सारंगपुर(नवदुनिया न्यूज)। सारंगपुर रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस, इंदौर कोटा एक्सप्रेस एवं उज्जौन देहरादून ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर सारंगपुर के पूर्व विधायक गौतम टेटवाल एवं पूर्व जिला भाजपा उपाध्यक्ष निर्मल जैन ने साथियों के साथ भोपाल पहुंचकर भोपाल रेल मंडल के प्रबंधक सौरभ बंधोपाध्याय को ज्ञापन सौंपा, और उक्त सभी लंबी दूरी की ट्रेनों के सारंगपुर में ठहराव की मांग रखी। पूर्व विधायक गौतम टेटवाल ने प्रबंधक श्री बंधोपाध्याय को जानकारी देते हुए बताया की कोविड-19 के चलते सारंगपुर रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की मुख्य रेल गाडियों के स्टॉपेज बंद कर दिए गए थे, जो अभी तक प्रारंभ नहीं किए है। सारंगपुर प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र है एवं शिक्षा के लिए भी विद्यार्थियों का इंदौर, भोपाल, रतलाम, अहमदाबाद, बनारस और अन्य राज्यों में आना जाना बना रहता है। धार्मिक क्षेत्र होने से बडी संख्या में उज्जौन की यात्रा भी लोग करते हैं। श्री टेटवाल ने कहा कि कोविड-19 के समाप्ति के पश्चात कई ट्रेनों के स्टॉपेज पुराने स्थानों पर कर दिए गए। परंतु सारंगपुर में अभी भी एकमात्र बीना नागदा के अलावा किसी ट्रेन का स्टॉपेज नहीं हो पाया है। ज्ञापन में पुरानी सभी ट्रेनों के स्टॉपेज के साथ ही रतलाम भिंड, इंदौर देहरादून, बांद्रा झांसी एवं अमृतसर इंदौर के स्टॉपेज के लिए एवं एक डेमू गुना इंदौर के लिए भी भोपाल डीआरएम श्री बंधोपाध्याय से विस्तृत चर्चा हुई। चर्चा के बाद श्री बंधोपाध्याय ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही स्टॉपेज प्रारंभ किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में राजगढ सांसद रोडमल नागर ने भी उनसे स्टॉपेज प्रारंभ करने के लिए कहा है। इस अवसर पर पूर्व जिला भाजपा उपाध्यक्ष निर्मल जैन, नवागत एडीआरएम प्रियंका भी उपस्थित रहे।