एमपी में मुस्लिम शिक्षक ने किया गाय के साथ दुष्कृत्य का प्रयास... लोगों का भड़का आक्रोश, पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस
MP Crime News: खबर मध्य प्रदेश के सारंगपुर से है। आरोपी शिक्षक की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आक्रोश भड़क गया। लोग सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया। पुलिस भी तत्कार हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Publish Date: Tue, 29 Jul 2025 07:55:34 AM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Jul 2025 08:04:27 AM (IST)
पुलिस गिरफ्त में आरोपी शिक्षक। (फोटो नईदुनिया)HighLights
- 25 जुलाई की घटना, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
- गाय के साथ दुष्कृत्य के प्रयास का वीडियो वायरल
- पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई
नईदुनिया, सारंगपुर। सारंगपुर के अकोदिया रोड स्थित शासकीय कन्या विद्यालय में पदस्थ एक शिक्षक द्वारा गाय के साथ दुष्कृत्य का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो नगर में भारी आक्रोश फैल गया।
नगर परिषद अध्यक्ष पंकज पालीवाल, हिंदूवादी संगठनों और आमजन ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रविवार देर रात आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वही अंजुमन कमेटी सदर ने शिक्षक का समाज से बहिष्कार किए जाने की बात मीडिया से कही है।
2 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तो भड़के हिंदू संगठन
- घटना 25 जुलाई को सुबह 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना के दो दिन बीतने के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई, तो नगर परिषद अध्यक्ष पंकज पालीवाल, बजरंग दल, हिंदू उत्सव समिति और अन्य संगठनों ने विरोध जताया।
- विरोध बढ़ने पर पुलिस सक्रिय हुई और 5 घंटे की कार्रवाई में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। विभागीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि आरोपी रशीद श्योपुर जिले का मूल निवासी है। इससे पहले शिक्षा विभाग ने वर्ग एक में सारंगपुर कन्या शाला स्कूल में वर्ष 2023 में नियुक्त किया था।
सीसीटीवी में वह अकोदिया नाका क्षेत्र में सड़क किनारे बैठी गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य की कोशिश करता हुआ दिखा। वीडियो सामने आते ही बजरंग दल कार्यकर्ता अभिषेक गिरजे ने एसपी अमित तोलानी को शिकायत सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की।
उधर, घटना के सामने आने के बाद स्कूल प्राचार्य गुप्ता ने बताया कि एफआईआर की कॉपी मिलने के बाद आरोपी शिक्षक को सस्पेंड करने की विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यहां भी क्लिक करें - 16 साल की लड़की को 5 दिन तक साथ में लेकर घूमते रहे 4 आरोपी, बार-बार किया गैंगरेप
गिरफ्तारी के लिए खंगाले गए 60 से अधिक फुटेज
सारंगपुर थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच के दौरान 60 से 70 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया।
![naidunia_image]()
(पुराने ए बी रोड पर प्रदर्शन करते हुए लोग।)
बीते दिन गाय के साथ दुष्कर्म करने का एक मामला संज्ञान में आया था। शिकायतकर्ता के आवेदन पर हमने जांच कर, सीसीटीवी की मदद से आरोपी को हिरासत में लिया है, जिसपर धारा 298 सहित विभिन्न धाराओं पर सख्त कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी। -अमित तोलानी एसपी राजगढ़।
मुख्यमंत्री और मंत्री ने की निंदा, कहा- यह बर्दाश्त नहीं
जिले की सारंगपुर विधानसभा में घटित घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ऐसे जघन्य और घृणित कृत्य को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है और उसके विरुद्ध कानून के तहत कठोरतम कार्रवाई की जा रही है। वहीं राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने भी गहरी पीड़ा और चिंता प्रकट की है।