नईदुनिया प्रतिनिधि, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी रवि जाटव पेशेवर चोर निकला। उसने अपने साथियों के साथ अपने थाने से 322 किलोमीटर दूर ग्वालियर जिले के डबरा से 20 हजार रुपये और एक स्कॉर्पियो चोरी की। इस वारदात के बाद वह थाने वापस आकर ड्यूटी करने लगा, लेकिन ग्वालियर पुलिस ने उसे सरकारी निवास से गिरफ्तार किया है। ग्वालियर पुलिस के अनुसार, गत 10 -11 जुलाई की रात को डबरा शहर थाना के शुगर मिल क्षेत्र में चोरों ने तीन सूने घरों के ताले तोड़े।
दो घरों में कुछ नहीं मिला, लेकिन तीसरे मकान में दीवान में रखे 20 हजार रुपये और स्कॉर्पियो की चाभी मिल गई। कार भी घर के नीचे खड़ी थी। चोरों ने 20 हजार रुपयों के साथ कार भी चुरा लिया। वारदात की सूचना के बाद पुलिस और पीड़ित दोनों कार को ढूंढने में जुटे हुए थे। पुलिस की पड़ताल में पता लगा कि राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाने का आरक्षक रवि जाटव 10 जुलाई की रात डबरा में चोरी करने के बाद उसी कार को चलाते हुए वापस राजगढ लौटा। जिले के पचोर-तलेन क्षेत्र से वह कार फिर से वापस हुई और ग्वालियर के लिए निकल गई।
वहां पनिहार के पास गाड़ी मालिक के परिचितों ने गाड़ी को पहचानकर पीछा करना शुरू कर दिया। उनसे बचने के लिए आरक्षक गाड़ी को तेज रफ्तार में चलाकर बैरियर तोड़कर भाग निकला, उसके बाद कार को जंगल में छोड़कर वहां से अपनी तैनाती वाले थाने लौटकर ड्यूटी करने लगा।
पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में पाया गया कि आरक्षक रवि जाटव टोल प्लाजा से गुजरा फिर शिवपुरी में कार में तेल डलवाया। पहचान की पुष्टि होने के बाद ग्वालियर पुलिस ने कालीपीठ में उसको पकड़ने के लिए उसके शासकीय आवास पर दबिश दी। वहां से उसके साथ चोरी में लिप्त एक अन्य आरोपित गोविंद जाटव को भी पकड़ा गया।