
Rajgarh Election Result नवदुनिया प्रतिनिधि, राजगढ़। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब वोटों की गिनती की तैयारियां शुरू हो गई है। राजगढ़ जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबलें लगाई जाएंगी। उन्हीं टेबलों पर अलग-अलग राउंडों में वोटों की गिनती की जाएगी। जहां पर गिनती कर्मचारियों के अलावा उम्मीदवारों के एजेंट भी पूरे समय मौजूद रहकर गिनती पर नजर रखेंगे।
17 नवंबर को चुनाव होने के बाद अब 3 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर स्टेडियम ग्राउंड के समीप कालेज के नवीन भवन के अलग-अलग कक्षों व हालों में वोटों की गिनती की जाएगी। सबसे पहले सुबह 8 बजे से बैलेट पेपर की गिनती शुरू होगी, जबकि 8.30 बजे से ईवीएम के वोटों की गणना शुरू होगी। खास बात यह है कि पांचों विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबलें लगाई जाएंगी। विधानसभावार जहां टेबलें लगाई जाएंगी वहां पर उन्हीं विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गणना की जाएगी।
कालेज के नवीन भवनल के एक-एक कक्ष के पार्टिशन हटाकर उन्हें हालों में तब्दील किया जा रहा है, ताकि टेबलें लग सके और अभिकर्ता और कर्मचारी उपस्थित रह सकें। प्रशासन द्वारा इसको लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं।
कालेज के नवीन भवन की बिल्डिंग में दूसरे तल पर राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती की जाएगी, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गणना की जाएगी। दोनों के लिए प्रवेश व निकासी के लिए अलग-अलग इंतजाम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा किसी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को न हो और गणना में आसानी रहे।
ब्यावरा व नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती करने के लिए स्ट्रांग रूम के समीप मौजूद एक बड़े हाल में इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां मौजूद खाली हालो में ब्यावरा व नरसिंहगढ़ के वोटों की गणना के लिए 14-14 टेबलें लगाई जाएंगी। दोनों के लिए पृथक-पृथक बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। उसी के हिसाब से यहां दोनों विस क्षेत्र के वोट गिने जाएंगे।
कालेज के नए भवन के हाल को सारंगपुर के वोटों की गिनती के लिए रखा गया है। यहां पर पहले दो विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती की गई थी, लेकिन इस बार अलग से सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटों को इस हाल में गिना जाएगा। अन्य किसी विधानसभा क्षेत्र का यहां पर दखल नहीं रहेगा, इसलिए अलग-अलग इंतजाम किए जा रहे हैं।
जब मतों की गणना होगी तो संबंधित विधानसभा क्षेत्र के हाल में ही बैलेट पेपरों की गिनती के लिए अलग टेबलों का इंतजाम किया जाएगा। एक या दो टेबलों पर बैलेट पेपर यानी कर्मचारियों द्वारा डाले गए वोटों की गणना होगी। जिसकी शुरुआत सबसे पहले 8 बजे हो जाएगी, इसके बाद 8.30 बजे से ईवीएम के वोटों की गणना शुरू होगी। हालांकि बैलेट पेपर की गिनती के लिए ईवीएम के वोटों की गणना व जानकारी को रोका नहीं जाएगा। एक और बैलेट पेपरों की गिनती चलती रहेगी व दूसरी और ईवीएम के वोटों की गणना जारी रहेगी।