पुराने रेलवे गेट के अंडर ब्रिज तक की सीसी सड़क जर्जर, आवागमन बाधित
सारंगपुर(नवदुनिया न्यूज)। नगर में पाड़ल्या रोड स्थित पुराने रेलवे गेट से लेकर रेलवे के अंडर ब्रिज तक की रेलवे के द्वारा वर्षो पूर्व बनाई गई सीसी सड़क कई साल से बिल्कुल जर्जर स्थिति में है। हालात यह है कि करीब दो सो मीटर के रास्ते में सैकड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे गुजरने वाले हजारों नागरिकों को आवागमन में कई तरह की असुविधाओं का सामना करना
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 03 Jun 2022 08:44:01 PM (IST)
Updated Date: Fri, 03 Jun 2022 08:44:01 PM (IST)

सारंगपुर(नवदुनिया न्यूज)। नगर में पाड़ल्या रोड स्थित पुराने रेलवे गेट से लेकर रेलवे के अंडर ब्रिज तक की रेलवे के द्वारा वर्षो पूर्व बनाई गई सीसी सड़क कई साल से बिल्कुल जर्जर स्थिति में है। हालात यह है कि करीब दो सो मीटर के रास्ते में सैकड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे गुजरने वाले हजारों नागरिकों को आवागमन में कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इसकी समस्या को उठाते हुए कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग प्रदेश महामंत्री नीलेश वर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी कुमार को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि अंडर ब्रिज बनने के बाद शहर में आने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क पर रेलवे ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है। वर्मा ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर जनहित में उपरोक्त सड़क पुनः बनाने या ठीक कराने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में राजीव गांधी चौराहे के समीप पाड़ल्या रोड तिराहे से होते हुए पुराने रेलवे गेट से पाड़ल्या, संडावता और दर्जनों गांवो का आवागमन होता था लेकिन रेलवे ने गेट बंद कर गेट के समीप से ही सीसी सड़क बनाकर उसे अंडर ब्रिज तक आवागमन के लिए निर्माण किया। लेकिन उसके बाद से इस और जरा भी ध्यान नहीं दिया गया। इस कारण यह सड़क अब पुरी तरह से जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी है। कांग्रेस नेता की मांग पर रेलवे मंत्रालय कितना ध्यान देता है यह आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन जल्द ही ध्यान देने की आवश्कता है क्योंकि दर्जनों गांव के लोग इस मार्ग से आवागमन में परेशानी झेलने को मजबूर हो रहे है।