Chhath Special Train: रतलाम। पश्चिम रेलवे द्वारा छठ पूजा त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंडल से होकर अहमदाबाद-बरौनी व अहमदाबाद-दरभंगा के बीच वन वे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराया पर चलाने का निर्णय लिया गया है। 09469 अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल 14 नवंबर को अहमदाबाद से रात 11:45 बजे प्रस्थान कर रतलाम (6.10/6.20), नागदा (7.20/7.25) व उज्जैन (8.15/8.25) होते हुए गुरुवार दोपहर तीन बजे बरौनी पहुंचेगी।
मार्ग में यह ट्रेन गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन,संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में तीन थर्ड एसी एवं दो सेकंड एसी के कोच आरक्षित व अन्य सभी अनारक्षित कोच रहेंगे। कोच में लिनन (बेडरोल) की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
09467 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल 15 नवंबर को अहमदाबाद से रात 10.20 बजे प्रस्थान कर रतलाम (4.55/5.05), नागदा (6.00/6.05) व उज्जैन (7.05/7.15) होते हुए शुक्रवार शाम 4.45 बजे दरभंगा स्टेशन पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अयोध्या, गोरखपुर, पनियहवा, रक्सौल व सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी के 20 कोच रहेंगे। इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित रहेंगे। ट्रेन में लिनन (बेडरोल) की सुविधा नहीं रहेगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।