यात्रियों के लिए सुविधा: रतलाम मंडल के 88 स्टेशनों पर अब रेलवे टिकट खिड़की पर अब क्यूआर कोड से भी पेमेंट
रेलवे यात्रियों के लिए यह एक अच्छी खबर है। अब वे स्टेशनों पर क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। रेलवे ने रतलाम मंडल से इसकी शुरुआत कर दी है। जल्द ही कई स्टेशनों पर यह नजर आएगी।
Publish Date: Wed, 21 Aug 2024 11:03:07 PM (IST)
Updated Date: Wed, 21 Aug 2024 11:08:17 PM (IST)
रेल टिकट काउंटर पर होगा क्यूआर कोड से भुगतानHighLights
- खुले पैसे ना होने की समस्या से मिलेगी निजात।
- 20.23 लाख से अधिक डिजिटल भुगतान दर्ज
- अन्य बचे स्टेशनों पर इंस्टालेशन कार्य प्रगति पर।
नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। रतलाम मंडल में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने व ऑनलाइन भुगतान विकल्पों की सुविधा के लिए मंडल के 88 लोकेशनों पर 113 डायनेमिक क्यूआर कोड डिवाइस लगाए गए हैं। क्यूआर कोड डिवाइस से लेनदेन 07 अगस्त से शुरू हुआ और 20 अगस्त तक 22.57 हजार यात्रियों को 11.70 हजार से अधिक टिकट जारी किए गए हैं, जिसमें 20.23 लाख से अधिक डिजिटल भुगतान दर्ज किए गए।
रतलाम मंडल के रतलाम, उज्जैन, इंदौर, देवास, सीहोर, शुजालपुर, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, जावरा, डा. अम्बेडकर नगर, बड़नगर, नागदा, खाचरोद सहित मंडल के कुल 88 स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा चुकी है व शेष स्टेशनों पर इंस्टालेशन कार्य प्रगति पर है।
क्यूआर कोड डिवाइस को स्क्रीन पर लागू राशि प्रदर्शित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे यात्री भुगतान के विभिन्न ऑनलाइन मोड और एप्लिकेशन के माध्यम से अपने टिकट की राशि का भुगतान कर सकें। डिजिटल भुगतान की व्यवस्था से टिकट लेने के दौरान खुल्ले रुपये नहीं होने पर होने वाली परेशानी भी खत्म हो जाएगी।
नईदुनिया की खबरें अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए क्लिक करें....
![naidunia_image]()