
आलोट। कोटा रेल मंडल के डीआरएम पंकज शर्मा स्पेशल ट्रेन से विक्रमगढ़-आलोट रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने प्लेटफार्म व रेलवे कार्यालय की व्यवस्था का निरीक्षण किया और कमियां आदि दिखने पर संबंधित विभाग अधिकारियों को सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
डीआरएम सुबह महिदपुर रोड रेलवे स्टेशन, रास्ते के एक अंडरब्रिज का निरीक्षण करते हुए सुबह 10ः52 बजे विक्रमढ़-आलोट रेलवे स्टेशन पहुंचे। करीब 40 मिनट रुके और उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल तथा प्लेटफार्म आदि की कमी पाई जाने पर उपस्थित विभिन्ना विभाग के अधिकारियों को इन्हें दूर करने और व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद वे ट्रेन से सुबह 11ः32 बजे कोटा की ओर रवाना हुए। इस बीच पत्रकारों ने उनसे मुलाकात की और बंद पड़ी भगत की कोठी, जनता एक्सप्रेस आदि एक्सप्रेस ट्रेन को चालू करने और यात्री ट्रेन लोकल, पार्सल, मेलागाड़ी के रूट को कम करने से आम जनता को हो रही असुविधाओं से अवगत कराते हुए सभी ट्रेनों को पूर्ववत चालू कराने का आग्रह किया। इस पर डीआरएम ने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेनों का विक्रमगढ़-आलोट रेलवे स्टेशन पर स्टापेज देने बाबत रेलवे बोर्ड निर्णय लेता है और यात्री ट्रेनों के रूट दूरी को कम-ज्यादा भी डिमांड अनुसार बोर्ड ही तय करता है।
अंडरब्रिज बनवाने की मांग
ग्राम मुंज के रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज बनाने की मांग को लेकर किसानों ने कोटा के डीआरएम पंकज शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया कि वर्तमान में मुंज रेलवे फाटक बंद कर दी गई है। ऐसे में पटरी पार कई किसानों की कृषि भूमियां है और किसानों को अपने मवेशियों को खेत पर लाने ले जाने की समस्या उत्पन्ना हो गई है। पटरी पार करते वक्त ट्रेन आने से दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। फसल आने पर ट्रैक्टर, थ्रेसर मशीन, बैलगाड़ी ले जाने के लिए करीब चार किलोमीटर दूर का चक्कर लगाकर विक्रमगढ़ रेलवे फाटक होकर आना-जाना करना पड़ता है। फाटक नंबर 23-24 के बीच एक अंडरब्रिज का निर्माण कराया जाना आवश्यक है। इससे ग्राम ताजली, आक्या, मुंज, विक्रमगढ़ आदि गांव के लगभग आठ हजार किसानों व आने-जाने वाले लोगों को परेशानी से छुटकारा मिल सकेगा। ज्ञापन देते समय भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह सोलंकी, सरपंच डूंगरसिंह मुंज, हेमेंद्र निगम, मनोज शर्मा, जाहिद खान, हितेंद्र निगम, बाला शर्मा, पंकज सोनी, नागेंद्रसिंह, शाहिद खान आदि उपस्थित थे।