
नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। जिले के जावरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिकलाना में पुलिस ने एमडी ड्रग बनाने की एक बड़ी अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। गुरुवार–शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे पुलिस ने मस्जिद के पीछे स्थित एक मकान पर दबिश देकर यह कार्रवाई की। उक्त मकान दिलावर खान पठान का बताया जा रहा है, जहां बीते लगभग एक वर्ष से अवैध गतिविधियां संचालित होने की जानकारी सामने आई है। कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।
(6).jpg)
रात में पुलिस दबिश के दौरान घर के अंदर मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस पर हमला कर दिया। आरोपितों द्वारा धारदार हथियारों से वार किए गए। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने फिल्मी अंदाज में मकान को चारों ओर से घेर लिया। करीब एक घंटे तक पुलिस और आरोपितों के बीच जद्दोजहद चली, जिसके बाद पुलिस ने सभी को काबू में लेकर हिरासत में लिया। इस दौरान अतिरिक्त बल बुलाकर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी और सख्त कर दी गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौके से 10 किलो से अधिक एमडी ड्रग, बड़ी मात्रा में केमिकल से भरे ड्रम, एमडी निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, 12 बोर की बंदूक, 91 जिंदा कारतूस, दो मोर तथा चंदन की लकड़ियां बरामद की गई हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यहां तैयार एमडी ड्रग की बड़े स्तर पर सप्लाई की जा रही थी।
पुलिस ने मौके से 10 से अधिक आरोपितों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। सभी आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच आगे बढ़ने पर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विवेक लाल, एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय, सीएसपी जावरा युवराज सिंह चौहान सहित जावरा व कालूखेड़ा थाना पुलिस तथा भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
जानकारी के अनुसार, विशेष टीमें पिछले तीन दिनों से इस अवैध फैक्ट्री को लेकर रेकी कर रही थीं। योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भोपाल में अस्थायी कंट्रोल रूम बनाकर पूरी कार्रवाई पर लगातार नजर बनाए हुए थे और टीमों को निर्देश देते रहे।
ग्रामीणों के अनुसार, दिलावर खान पर वर्ष 1985–86 में गांव के ही रुगनाथ धाकड़ की गोली मारकर हत्या का आरोप है। उस समय से ही आरोपित परिवार का गांव में आतंक रहा है। गांव के कई लोगों की जमीन हथियाने के भी आरोप लगाए गए हैं। दिलावर का भांजा इमरान पूर्व में जिलाबदर रह चुका है और गल्फ कंट्री से जुड़े रहने की जानकारी सामने आई है। आरोपितों के पास महंगी लग्जरी गाड़ियों का काफिला है, जिनके नंबर 0014 बताए जा रहे हैं। सभी के विरुद्ध विभिन्न आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
मकान के बाहर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज के संभाग अध्यक्ष एवं पत्रकार होने की प्लेट लगी मिली है। दिलावर खान आजाद समाज पार्टी से जुड़ा रहा है और वर्ष 2023 में जावरा विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुका है। उसे यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर का करीबी बताया जा रहा है। दिलावर आजाद समाज पार्टी का प्रदेश पदाधिकारी भी बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, जावरा की नवाबों की कोठी लगभग 11 करोड़ रुपये में खरीदे जाने की बात सामने आई है। आरोपित परिवार की कुल संपत्ति करीब 200 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। मकान के पीछे दो दरवाजे हैं और सभी प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे।
पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान राजस्थान का फरार आरोपित याकूब पुत्र फकीरगुल को भी गिरफ्तार किया है, जो दिलावर का जमाई बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर 2024 को एजीटीएफ व थाना अरनोद पुलिस ने देवल्दी गांव में छापा मारकर एमडीएमए व केमिकल जब्त किए थे, जिसमें याकूब फरार था। वित्तीय जांच में सामने आया था कि उसने वर्ष 2024 में अपनी पत्नी बखमीना बी के नाम पर जावरा के हुसैन टेकरी क्षेत्र में लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य का होटल/लॉज खरीदा था, जिसे एनडीपीएस अधिनियम की धारा 68एफ(1) के तहत फ्रीज किया जा चुका है।
फिलहाल पुलिस जब्त एमडी ड्रग, केमिकल, हथियारों की विधिवत गणना व परीक्षण कर रही है। मामले की जांच गहराई से जारी है।