नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंडल से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में पुन: विस्तार किया गया है। इन ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय, कोच कंपोजिशन, मार्ग आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
09117 उधना-सूबेदार गंज स्पेशल चार जुलाई से 26 सितंबर तक प्रति शुक्रवार तथा 09118 सूबेदार गंज-उधना स्पेशल पांच जुलाई से 27 सितंबर तक सूबेदार गंज से प्रति शनिवार को चलेंगी।
09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम स्पेशल दो जुलाई से 24 सितंबर तक मुंबई सेंट्रल से प्रति बुधवार तथा 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल स्पेशल तीन जुलाई से 25 सितंबर तक काठगोदाम से प्रति गुरुवार को चलेंगी।
09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज स्पेशल छह जुलाई से 28 सितंबर तक मुंबई सेंट्रल से प्रति रविवार तथा 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल स्पेशल सात जुलाई से 29 सितंबर तक कानपुर अनवरगंज से प्रति सोमवार को चलेंगी।
ट्रेनों के इस विस्तारित अवधि के दौरान 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम स्पेशल 20, 27 अगस्त, तीन सितंबर, 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 21, 28 अगस्त, चार सितंबर, 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 24, 31 अगस्त, सात सितंबर तथा 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 25 अगस्त, एक, आठ सितंबर को कानपुर अनवरगंज से नहीं चलेंगी। ट्रेनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www. enquiry. indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
जोन के टिकट चेकिंग राजस्व में रतलाम मंडल दूसरे स्थान पर
पश्चिम रेलवे के छह रेलमंडलों में रतलाम रेलमंडल ने टिकट चेकिंग के राजस्व में दूसरा स्थान बनाया है। वित्त वर्ष 2025-26 में वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग स्टाफ अप्रैल से जून 2025 तक टिकट जांच में कुल 1.16 लाख प्रकरणों से 7.95 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया।
यह लक्ष्य से लगभग 24.25 प्रतिशत अधिक है। जून माह में रतलाम मंडल ने 35803 प्रकरणों से लगभग 2.40 करोड़ का राजस्व प्राप्त कर पश्चिम रेलवे के 6 मंडलों में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अप्रैल से जून के दौरान टिकट चेकिंग से प्राप्त राजस्व पिछले वर्ष की समान अवधि में लगभग 11 प्रतिशत अधिक है।
रेलमंडल रतलाम में वाणिज्य विभाग की नियमित निगरानी से टिकट चेकिंग के साथ ही ट्रेनों व स्टेशन परिसर में गंदगी करने वालों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जा रहा है।