ब्यूरो, नई दिल्ली What is RailOne। रेलवे ने यात्रियों की सभी आवश्यक सेवाओं के लिए एक वन-स्टॉप समाधान निकाला है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने RailOne (रेलवन) नामक सुपर एप लांच किया। इसके माध्यम से टिकट बुकिंग (Rail Ticket Booking) से लेकर शिकायत दर्ज कराने तक की सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।
यह ऑल-इन-वन मोबाइल एप्लीकेशन है, जहां ट्रेन यात्रा संबंधी सभी प्रमुख सेवाएं एक स्थान पर हैं। रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) द्वारा विकसित इस एप का उद्देश्य पूरे भारत में लाखों यात्रियों के लिए ट्रेन यात्रा को आसान बनाना है।
इस एप से अब यात्रियों को अलग-अलग एप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। RailOne एप के माध्यम से रेलवे से संबंधित 9 प्रकार की सुविधाएं एक ही जगह पर मिलेंगी। हालांकि, आईआरसीटीसी पर टिकटों का आरक्षण जारी रहेगा।
यह एप एक आल-इन-वन एप्लीकेशन है, जिसे एंड्रॉयड प्ले स्टोर और आईओएस एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। RailOne एप यूजर्स के लिए स्पेस बचाने में भी सहायक है, क्योंकि अब उन्हें विभिन्न सेवाओं के लिए अलग-अलग एप रखने की आवश्यकता नहीं होगी।
इस एप में सिंगल साइन-ऑन की सुविधा भी है, जिसमें एम-पिन या बायोमेट्रिक के जरिए लॉगिन किया जा सकता है। रेल मंत्री ने एप का शुभारंभ किया और कहा कि इस एप के माध्यम से यात्रियों का रेलवे से संबंध बेहतर होगा और रेलवे को विकास यात्रा का इंजन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। RailOne एप इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
रेल मंत्री ने इस मौके पर बताया कि नई तकनीक यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करेगी। पिछले एक दशक में रेलवे ने कई पहल की हैं, जिसमें अत्याधुनिक ट्रेनें शुरू की गई हैं, स्टेशनों का विकास किया जा रहा है और पुराने कोचों को नए एलएचबी कोच में अपग्रेड किया जा रहा है।
दिसंबर 2025 तक आधुनिक यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) भी लागू की जाएगी, जो वर्तमान क्षमता से दस गुना अधिक क्षमता के साथ कार्य करेगी। प्रति मिनट 1.5 लाख टिकट बुकिंग और 40 लाख पूछताछ की सुविधा उपलब्ध होगी।