इंदौर-कामाख्या-इंदौर एक्सप्रेस को डॉ. आंबेडकर नगर तक बढ़ाया
23 जनवरी से दो ट्रेनों का इंदौर से डॉ. आंबेडकर नगर तक विस्तार का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा। ...और पढ़ें
By Hemant UpadhyayEdited By: Hemant Upadhyay
Publish Date: Wed, 22 Jan 2020 09:18:31 PM (IST)Updated Date: Wed, 22 Jan 2020 09:18:31 PM (IST)

रतलाम। (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ट्रेन संख्या 19305-06 इंदौर-कामाख्या-इंदौर एवं 12923-24 इंदौर-नागपुर-इंदौर एक्सप्रेस को डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन तक बढ़ाने की शुरुआत की गई है। यह विस्तार 23 जनवरी को किया जाएगा। दोनों ट्रेनों को डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन तक बढ़ाने से क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी।
दो ट्रेनों का इंदौर से डॉ. आंबेडकर नगर तक विस्तार का शुभारंभ 23 जनवरी से होगा
रेल अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अब 23 जनवरी से दो ट्रेनों का इंदौर से डॉ. आंबेडकर नगर तक विस्तार का शुभारंभ किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में धार के सांसद छतरसिंह दरबार, इंदौरके सांसद शंकर लालवानी एवं महू विधायक उषा ठाकुर द्वारा ट्रेन संख्या 19305 इंदौर-कामाख्या एक्सप्रेस को डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
इंदौर-कामाख्या एक्सप्रेस हर गुरुवार को डॉ. आंबेडकर नगर से दोपहर 12:45 बजे चलेगी
23 जनवरी से ट्रेन संख्या 19305 इंदौर-कामाख्या एक्सप्रेस हर गुरुवार को डॉ. आंबेडकर नगर से दोपहर 12:45 बजे चलेगी। इंदौर स्टेशन पर इसका आगमन-प्रस्थान (दोपहर 01:45/01.55) रहेगा। वापसी में ट्रेन संख्या 19306 कामाख्या-इंदौर एक्सप्रेस 26 जनवरी से कामाख्या से इंदौर (सुबह 05:15/05:25) होते हुए हर मंगलवार को सुबह 06:05 बजे डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी।
नागपुर-इंदौर एक्सप्रेस इंदौर का यह रहेगा कार्यक्रम
नागपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 12924 नागपुर-इंदौर एक्सप्रेस इंदौर (सुबह 05:40/05:50) होते हुए हर गुरुवार को सुबह 06:35 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 12929 इंदौर-नागपुर एक्सप्रेस 28 जनवरी से हर मंगलवार को डॉ. आंबेडकर नगर से रात 08:55 बजे चलकर इंदौर (रात 09:15/09:25) होते हुए पूर्वानुसार हर बुधवार को सुबह 08:25 बजे नागपुर पहुंचेगी