
नईदुनिया न्यूज, रतलाम, जावरा। नगर व आसपास अवैध हथियार बेचने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे चार पिस्टल व 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपितों को हथियार देने वाले की तलाश की जा रही है। एसपी राहुल लोढ़ा, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रसिंह जादौन ने अवैध रूप से हथियार बेचने वालों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू की।
मुखबिर की सूचना पर 13 मार्च को एएसआइ हीरालाल परमार ने फोर्स के साथ मच्छी भवन मैदान जावरा से आरोपित 21 वर्षीय शोएब पुत्र खलील एहमद खान निवासी उदासी की बाडी ताल नाका जावरा व 24 वर्षीय शोएब पुत्र रईस खान निवासी कमलीपुरा को पकड़ा और उनके कब्जे से एक पिस्टल व पांच कारतूस जब्त किए।
आरोपित जावरा शहर में बड़ी वारदात करने वाले थे। आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपितों के बताने पर उनके घर से एक-एक देशी पिस्टल व दो-दो कारतूस और बरामद किए। इस तरह तीन पिस्टल व नौ कारतूस जब्त किए गए। बातचीत में किसी को शक न हो, इसके लिए आरोपित कोडवर्ड में पिस्टल का नाम फोन रखकर डील करते थे। पुलिस ने करीब 80 हजार से अधिक की देशी पिस्टल व कारतूस बरामद किए हैं।
गंधवानी के गुरुचरण ने दी थी पिस्टल
पूछताछ में आरोपितों ने पिस्टल व कारतूस खाचरौद निवासी भूरा पुत्र छोटे खान पठान व शोएब मेव पुत्र रफीक मेव उर्फ मामा से खरीदना बताया। इन दोनों को भी प्रकरण में आरोपित बनाकर गिरफ्तार किया गया। शोएब मेव से एक पिस्टल व दो कारतूस जब्त किए गए। आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपित भूरा खान ने बताया कि चारों पिस्टल व 11 जिंदा कारतूस वह गुरुचरण पुत्र महेंद्रसिंह चावला निवासी बारिया गंधवानी जिला धार से खरीदकर लाया था। फरार आरोपित गुरुचरण की पुलिस तलाश कर रही है।
कार्रवाई में इनकी भूमिका रही सराहनीय
कार्रवाई में टीआइ जितेंद्रसिंह जादौन, एसआइ जगदीशसिंह तोमर, एएसआइ हीरालाल परमार, आरक्षक अंतिम चौधरी, राधेश्याम चौहान, राजेश पंवार, ललित जगावत, रामप्रसाद मीणा एवं सायबर सेल की भूमिका सराहनीय रही।