
रतलाम। होली त्योहार के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल मंडल से होकर अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर के मध्य दो फेरा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 20 व 27 मार्च को अजमेर से सुबह 6ः35 बजे चलकर रतलाम स्टेशन (शाम 5ः40/5ः50) होते हुए तड़के 4ः15 बजे सोमवार को बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21 व 28 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 11ः15 बजे चलकर रतलाम स्टेशन (रात 9ः30/9ः40) होते हुए मंगलवार सुबह 9ः10 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में किशनगढ़, जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं छह सेकंड सीटिंग के कोच रहेंगे।
0000
दो ट्रेनें निरस्त रहेंगी
रतलाम। रेल मंडल के इंदौर से चलने वाली व रतलाम मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल के बीना-कोटा खंड के विभिन्ना स्टेशनों पर नान इंटरलाकिंग कार्य किए जाने के कारण प्रभावित होगी। 22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस नौ से 13 मार्च तक निरस्त रहेगी। 22984 इंदौर-कोटा एक्सप्रेस नौ से 13 मार्च तक निरस्त रहेगी।
0000
लगातार तीसरे दिन एक भी पाजिटिव नहीं
रतलाम। जिले में कोरोना की तीसरी लहर का असर कमजोर हो गया है। इससे जिलेवासी राहत महसूस कर रहे हैं। लगातार तीसरे दिन बाद मंगलवार को एक भी नया पाजिटिव केस सामने नहीं आया।
जिला महामारी नियंत्रक डा. गौरव बोरीवाल ने बताया कि होम आइसोलेशन के दो मरीज का उपचार चल रहा है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या केवल दो रह गई है। जिले में अब तक 20717 पाजिटिव केस सामने आ चुके हैं, वहीं 20401 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। मौत का कुल आंकड़ा 314 है। शासकीय मेडिकल कालेज की लैब से 1058 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।
जिले में कोरोना मरीजों की स्थिति
तारीख पाजिटिव केस
08 मार्च 00
07 मार्च 00
06 मार्च 00
05 मार्च 01
04 मार्च 01
03 मार्च 00
02 मार्च 01
01 मार्च 00