Electric Scooter Fire: रतलाम में ई-स्कूटर को रात में चार्जिंग पर लगाकर छोड़ा, आग लगने से 11 साल की बच्ची की मौत
रतलाम के लक्ष्मणपुर में एक घर में रखे इलेक्ट्रिक स्कूटर में देर रात आग लग गई। आग लगने से एक 11 साल की बच्ची की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। बच्ची अ ...और पढ़ें
Publish Date: Sun, 05 Jan 2025 09:30:40 AM (IST)Updated Date: Sun, 05 Jan 2025 11:01:44 AM (IST)
जला हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर और बच्ची अंतरा चौधरी जिसकी झुलसने से जान चली गई।HighLights
- इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने से दो लोग घायल भी हो गए।
- रतलाम के लक्ष्मणपुर में हुई घटना, परिवार में छा गया शोक।
- बच्ची वडोदरा से यहां अपने नाना के घर पर आई हुई थी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। शनिवार-रविवार दरमियानी रात रतलाम के लक्ष्मणपुर पीएनटी कॉलोनी स्थित एक मकान में चार्जिंग के लिए रखी गई ई स्कूटर में आग लग गई। आग से पास में खड़ी एक्टिवा भी चपेट में आ गई और हादसे में एक 11 साल बच्ची की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार पीएनटी कॉलोनी दीपक किराना के पास रहने वाले भगवती मौर्य व परिवार के लोग टुनवाल कंपनी का ई स्कूटर चार्जिंग पर लगा कर सो गए थे। रात में चार्जिंग पूरी होने के बाद इसमें से चिंगारियां निकलने लगी, इससे पास में खड़ी एक्टिवा भी चपेट में आ गई।
![naidunia_image]()
11 साल की बच्ची अंदर ही रह गई
आग लगने के दौरान घर में सभी सदस्य सो रहे थे। धुंआ होने पर उनकी नींद खुली तो उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने शुरू कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी और घर के सदस्यों को जैसे तैसे बाहर निकाला, लेकिन 11 साल बच्ची अंतरा चौधरी अंदर ही रह गई।
![naidunia_image]()
बाहर निकाला तब तक वह झुलस गई थी
थोड़ी देर बाद बच्ची को भी निकाल कर बाहर लाया गया लेकिन तब तक वह झुलस गई थी। मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान बालिका की मौत हो गई। अंतरा अपनी मां सोनाली के साथ नाना भगवती मौर्य के घर आई थी। उन्हें रविवार सुबह ही वापस बड़ोदरा गुजरात जाना था।
![naidunia_image]()
शनिवार को मनाया था छोटी बहन का जन्मदिन
शनिवार को छोटी बहन का जन्मदिन होने से सभी ने मिलकर जन्मदिन मनाया था। हादसे में घायल भगवती मौर्य और 12 वर्षीय लावण्या को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय परिषद कविता महावर, सुनील महावर सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे।
![naidunia_image]()