Ratlam News: जानलेवा हमले का आरोपित हिस्ट्रीशीटर सौरभ गिरफ्तार, पुलिस से भागते समय गिरने से हुआ घायल
Ratlam News: सूचना मिली थी कि सौरभ वर्मा सेजावता बायपास पर एक होटल के पास आया है।टीआइ राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में टीम वहां पहुंची और घेराबंदी कर सौर ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 16 Nov 2023 12:59:53 PM (IST)Updated Date: Thu, 16 Nov 2023 12:59:53 PM (IST)

Ratlam News: नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। डोंगरे नगर में रेस्टोरेंट संचालक पर जानलेवा हमला करने के आरोपित हिस्ट्रीशीटर 21 वर्षीय सौरभ वर्मा पुत्र विनोद वर्मा निवासी बरगुंडों का वास जब पुलिस पकड़ने गई तो बचने के लिए भागने लगा। भागते समय वह गिरने से वह घायल हो गया। गिरफ्तारी के बाद उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार हमले के मुख्य आरोपित विकास मेघवाल व एक नाबालिग लड़के को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित सौरभ वर्मा व दो अन्य साथियों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी राहुल कुमार लोढा के निर्देशन, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव कुमार वारंगे के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई थी। मंगलवार को सूचना मिली थी कि सौरभ वर्मा सेजावता बायपास पर एक होटल के पास आया है।
टीआइ राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में टीम वहां पहुंची और घेराबंदी कर सौरभ को हिरासत में लेने लगी तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। भागने के दौरान व दो-तीन बार नीचे गिरा। इससे उसके हाथों व पैर में चोट आई है। टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास के चार प्रकरण सहित बलवा, मारपीट आदि के 15 प्रकरण विभिन्न थानों पर दर्ज हैं। उसे पकड़ने गई टीम में एसआइ जेआर जामोद, केशरसिंह यादव, एएसआइ रायसिंह रावत, आरक्षक लाखनसिंह व पंकज बारिया आदि शामिल थे। हमले के दो अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।