Ratlam News: नईदुनिया न्यूज, नामली। रतलाम से नीमच तक रेललाइन दोहरीकरण परियोजना में हल्दूनी में मलेनी नदी पर ब्रिज निर्माण के दौरान बुधवार शाम गर्डर चढ़ा रही क्रेन का बूम टूट गया। इससे गर्डर नीचे आ गिरी और मौके पर मौजूद इंजीनियर व क्रेन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर नामली थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान, नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा मौके पर पहुंचे और घायलों को मेडिकल कालेज भिजवाया।
जानकारी के अनुसार शाम करीब पांच बजे मलेनी नदी के ब्रिज पर दूसरी लाइन के लिए गर्डर चढ़ाई जा रही थी। इसके लिए दो क्रेन मंगवाई गई थी। पिलर पर गर्डर चढ़ाने के दौरान एक क्रेन का बूम टूट गया। इससे गर्डर नीचे गिरने पर साइट इंजीनियर व क्रेन चालक घायल हो गए।
गर्डर को जिस तार से बांध रखा था उस पर भार अधिक आने से बूम टूटने की बात कही जा रही है। साइट इंजीनियर 29 वर्षीय प्रशांत शेखर पुत्र अरविंद कुमार और क्रेन चालक 40 वर्षीय आशीष पुत्र विनय सिंह को गंभीर चोट आई है। शासकीय मेडिकल कालेज में उनका उपचार चल रहा है।
रतलाम-नीमच रेललाइन दोहरीकरण होने पर रतलाम से चित्तौड़गढ़ तक दोहरी रेललाइन हो जाएगी। मार्च 2025 तक काम पूरा करने की समय सीमा तय की गई है। योजना में रेलमार्ग के 18 स्टेशनों का स्वरूप निखारने के साथ ही 31 बड़े और 133 छोटे ब्रिज बनेंगे। नीमच से दलौदा तक का रेलखंड 63.94 किमी, दलौदा से रतलाम 68.98 किमी का सेक्शन है। अभी सिंगल लाइन पर ट्रेनों का 150 प्रतिशत भार है। एमबीपीएल व पीजीआइपीएल कंपनी परियोजना पर काम कर रही हैं।