Ratlam News: रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रतलाम जिला न्यायालय से कुछ दूरी पर स्थित झाली तालाब में जिला न्यायालय में कार्यरत एक कर्मचारी का शव मिला। उसके तालाब में गिरने के कारणों का पता नहीं चला है। उसने तालाब में कूदकर खुदकुशी है या वह तालाब में दुर्घटनावश गिरा है, यह पता नहीं चल पाया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार जिला न्यायालय की तलबाना शाखा मे कार्यरत कर्मचारी (सहायक ग्रेड-3) मंगलवार सुबह दस से साढ़े दस बजे के बीच ड्यूटी करने के लिए न्यायालय पहुंचे थे। कुछ देर न्यायालय परिसर में रुकने के बाद वे कहीं चले गए। वहीं 11 बजे से 11.30 बजे के बीच किसी ने झाली तालाब में एक युवक का शव देखा टी स्टेशन रोड पुलिस को सूचना दी। एएसआइ इशाक मोहम्मद खान व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। नगर निगम से फायर ब्रिगेड के कर्मचारी व गोताखोर बुलवाए गए। एफएसएल अधिकारी डा. अतुल मित्तल भी मौके पर पहुंचे।
गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया। उसकी जेब की तलाशी लेने पर उसमें न्यायालय के कर्मचारी 47 वर्षीय अमित जोशी पुत्र महेश जोशी निवासी कर्मचारी कालोनी ( वकील कॉलोनी के पास) का परिचय पत्र निकला, जिससे मृतक की शिनाख्त न्यायालय के कर्मचारी अमित जोशी के रूप में हुई।
मौके पर उसके स्वजन भी पहुंच गए थे। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया। अमित का मोबाइल फोन नहीं मिला है। एसआइ इशाक मोहम्मद खान ने बताया कि अमित तालाब में कैसे पहुंचा, यह पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।