Ratlam News: महालक्ष्मी मंदिर के दानपात्र में लगी आग, समय रहते पाया काबू
महालक्ष्मी मंदिर के दानपात्र में लगी आग
By Bharat Mandhanya
Edited By: Bharat Mandhanya
Publish Date: Fri, 19 Jan 2024 12:44:04 PM (IST)
Updated Date: Fri, 19 Jan 2024 12:59:57 PM (IST)
आग बुझाने के बाद नोटों को अलग-अलग किया गयाRatlam News नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। शहर के व्यस्त बाजार और पुलिस थाना माणक चौक के समीप स्थित प्रसिद्ध श्री महालक्ष्मी मंदिर की दान पेटी में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और दान पेटी में लगी आग बुझाई।
दान पेटी में से निकल रहा था धुआं
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे मंदिर में स्थित दान पेटी में आग लग गई। किसी ने दान पेटी में से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों को और पुलिस थाने पर सूचना दी। थाना प्रभारी प्रीति कटारे, एएसआइ शिवनाथ सिंह राठौर और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और नागरिकों की मदद से पानी डालकर तत्काल आग को बुझा दिया गया।
पानी डालने से दान पेटी में रखे नोट गीले हो गए और आग बुझ गई। कुछ देर बाद तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और दान पेटी खुलवाकर उसमें से नोट निकलवाये। गीले हुए नोटों को सुखवाया जा रहा है। नोट सूखने के बाद इन्हें गिना जाएगा।
आग लगने का कारण अज्ञात
बताया गया कि आग से दान पेटी में रखे दो से तीन हजार रुपये जले हैं। थाना प्रभारी प्रीति कटारे ने बताया कि थोड़ी सी आग लगी थी जिसे तत्काल बुझा दिया गया है। आग लगने के कारण पता नहीं चला है।