
रतलाम(नईदुनिया प्रतिनिधि)। मंगलवार को जनसुनवाई में शहर के गांधी नगर की रहने वाली नौ वर्षीय बालिका मीनाक्षी शर्मा की पढ़ाई में आर्थिक समस्या की जानकारी मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए निराकरण किया। मीनाक्षी के बचपन में ही उसकी माता का निधन हो गया था, पिता दूसरी शादी कर अन्यत्र चले गए। बालिका दादी सरिता शर्मा के साथ रहती है। गरीब दादी पढ़ाई का खर्च उठाने में असमर्थ है। मंगलवार को जनसुनवाई में मीनाक्षी अपनी दादी के साथ कलेक्टर के पास आई और बताया कि वह सेंट स्टीफन स्कूल की कक्षा चौथी में पढ़ती है। फीस नहीं देने के कारण स्कूल से निकाल दिया है।
बालिका की परेशानी को सुनकर कलेक्टर ने महिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा, डीपीसी एमएल सांसरी को साथ लिया और बालिका के स्कूल पहुंचे। स्कूल संचालक संजय उपाध्याय से चर्चा कर कलेक्टर ने समझाइश देते हुए कहा कि मीनाक्षी की पढ़ाई का पूरा खर्च प्रशासन उठाएगा। स्कूल फीस रेडक्रास से दी जाएगी। कलेक्टर ने बाजार से चाकलेट मंगवाकर बालिका को दी और दादी के साथ स्वयं के शासकीय वाहन से बालिका के जवाहर नगर स्थित निवास पर पहुंचाया।
जनसुनवाई में आलोट के रहने वाले दिव्यांग श्यामलाल ने अपनी परेशानी कलेक्टर को सुनाई। कलेक्टर ने उपसंचालक सामाजिक न्याय संध्या शर्मा को निर्देशित कर ट्राइसाइकिल दिलवाई। कलेक्टर ने आलोट तक जाने के लिए स्वयं की ओर से 500 रुपये श्यामलाल को दिए।
ग्राम नन्दलई निवासी जगदीश मचार ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि ग्राम पंचायत जामथुन सरपंच द्वारा ग्राम नन्दलई में 17 हजार रुपए प्रतिमाह जल कर की राशि वसूली जा रही है, लेकिन नल जल उपभोक्ता समिति के बैंक खाते में पिछले छह माह से एक भी रुपया जमा नहीं किया गया है। आवेदन सीईओ जनपद पंचायत को भेजा गया है।