
Ratlam News: रतलाम(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जमीन का कब्जा नहीं लेने दे रहे हो। मेरा दो टूक निर्देश है, किसी को धमकाना नहीं। अगर किसी को भी धमकी दी तो नेस्तनाबूद कर दूंगा। दो मिनट में गुंडागर्दी भूला दूंगा। यह कड़े और सख्ती भरे शब्द मंगलवार को कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने स्टेशन रोड थाने के हिस्ट्रीशीटर अज्जू शेरानी को कहे। जनसुनवाई में जमीन पर कब्जा नहीं लेने देने की शिकायत पर कलेक्टर प्रतापनगर बायपास के खाचरौद वाले मोड़ के समीप स्थित जमीन पर पहुंचे थे। यहां मौके पर ही शिकायतकर्ताओं को कब्जा दिलवाया गया।
दरअसल मंगलवार को कलेक्टोरेट में जनसुनवाई के दौरान रतलाम स्थित भूमि खसरा नं. 262/11, 262/11. 262/13. 262/12, 262/15, 262/16, 262/22. 262/23, 262/24, 262/25, 262/26, 262/27, 262/28, 262/29 के भूमि स्वामियों ने शिकायत की थी कि अज्जू शेरानी उन्हें डरा-धमकाकर, उनकी भूमि पर कब्जा नहीं होने दे रहा है। इसके बाद कलेक्टर व पुलिस की टीम ने सभी भूमि स्वामियों से उनकी भूमि का कब्जा दिलवाया। इस दौरान कलेक्टर ने अज्जू को चेताते हुए कहा कि अगर किसी पर आंख उठाकर देखा तो नेस्तनाबूद कर दूंगा।इसके अतिरिक्त मिडटाउन कालोनी की दीवारें, बाउंड्रीवाल तोड़ने की शिकायत प्राप्त होने पर बाउंड्रीवाल बनवाने की कार्रवाई भी शुरू करवाई गई। कलेक्टर ने सूरजमल जैन कालोनी पहुंचकर जिन व्यक्तियों को अब तक प्लाट नहीं मिले हैं, उनके लिए एसडीएम व पटवारी से चर्चा करते हुए शीघ्र निराकरण के लिए आश्वस्त किया।
मालूम हो कि गुंडे अज्जू शेरानी द्वारा अवैध निर्माण किए जाने पर उसके निर्माणाधीन बंगले को भी वर्ष 2022 में प्रशासन व पुलिस की टीम ने तोड़ दिया था। इसके बाद भी आए दिन क्षेत्र में उसके द्वारा लोगों को धमकाने की शिकायतें आ रही है। अज्जू पर पूर्व में रासुका, जिलाबदर व प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई हो चुकी है। इसी तरह प्रताप नगर बायपास, खाचरौद रोड क्षेत्र में दिन व रात में असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। इससे क्षेत्र के रहवासी परेशान हैं। बायपास व प्रतापनगर ओवरब्रिज से गुजरने वाले लोगों को वारदात की आशंका बनी रहती है। नशीले पदार्थों की बिक्री भी इस क्षेत्र में अवैध रूप से हो रही है।
Ratlam News: रतलाम कलेक्टर गुंडे से दो टूक बोले, सारी गुंडागर्दी भुला दूंगा#Ratlam #MadhyaPradesh #MPNews #Naidunia pic.twitter.com/SdklX0IUw2
— NaiDunia (@Nai_Dunia) March 22, 2023
सोमवार को आदिवासी बालिका मनीषा चरपोटा द्वारा पिता भूरजी के उपचार के लिए जानकारी देने के बाद कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा निजी अस्पताल पहुंचकर उपचार की शेष दो लाख रुपये की राशि माफ करवाने व रेडक्रास से 25 हजार रुपये की सहायता राशि देने पर सीएम शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट कर कलेक्टर की इस कार्रवाई की सराहना की है।