Ratlam news: 10 जोड़ी ट्रेनों में लगेंगे अस्थायी अतिरिक्त कोच, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया फैसला
Ratlam news: रतलाम रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 10 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही तीन जोड़ी ट्रेनों के कोच कंपोजिशन में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 01 Dec 2022 12:20:36 AM (IST)
Updated Date: Thu, 01 Dec 2022 01:30:00 AM (IST)

Ratlam news: रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 10 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
- 20473 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 01 से 31 दिसंबर तक तथा 20474 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में 02 दिसंबर से 01 जनवरी तक स्लीपर श्रेणी के तीन अतिरिक्त कोच लगेंगे।
- 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस में 03 से 31 दिसंबर तक तथा 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 04 दिसंबर से 01 जनवरी तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
- 12991/12992 उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 01 से 31 दिसंबर तक दो सामान्य श्रेणी व एक चेयरकार श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगेंगे।
- 12996 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 01 से 31 दिसंबर तक व 12995 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस में 02 दिसंबर से 01 जनवरी तक थर्ड एसी (इकोनामी) श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे।
- 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में 01 से 31 दिसंबर तक तथा 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में 02 दिसंबर से 01 जनवरी तक थर्ड एसी (इकोनामी) का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
- 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस में 01 से 31 दिसंबर तक तथा 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में 04 दिसंबर से 03 जनवरी तक सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे।
- 12465 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में 02 दिसंबर से 01 जनवरी तक तथा 12466 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस में 03 दिसंबर से 02 जनवरी तक सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे।
- 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस में 05 से 26 दिसंबर तक तथा 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस में 08 से 29 दिसंबर तक थर्ड एसी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे।
- 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में 03 से 31 दिसंबर तक तथा 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में 05 दिसंबर से 02 जनवरी तक थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
- 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस में 01 से 31 दिसंबर तक तथा 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस में 02 दिसंबर से 01 जनवरी तक स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
तीन जोड़ी ट्रेनों के कोच कंपोजिशन में परिवर्तन
रतलाम रेल मंडल से होकर संचालित की जाने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों के कोच कंपोजिशन में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार ट्रेनों के रैक को मानकीकृत करने के लिए कोच कंपोजिशन में परिवर्तन किया जा रहा है। 12962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस 01 मार्च तथा 12961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर एक्सप्रेस 04 मार्च से एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, आठ स्लीपर व तीन सामान्य श्रेणी के कोच के साथ चलेगी। 12941 भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस 14 मार्च तथा 12942 आसनसोल-भावनगर एक्सप्रेस 16 मार्च से दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी नौ स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच के साथ चलेगी। 20961 उधना-बनारस एक्सप्रेस 04 अप्रैल तथा 20962 बनारस-उधना एक्सप्रेस 05 अप्रैल से दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, नौ स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी। उपरोक्त ट्रेनों के कोच कंपोजिशन के अतिरिक्त आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, मार्ग आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।