Ratlam News: VIDEO रतलाम के महापौर प्रहलाद पटेल ने शराबबंदी नहीं करने के पीछे दिया अजीब तर्क
रतलाम के महापौर प्रहलाद पटेल का कहना है कि शराब कम पीने से फायदा होता है, ज्यादा पीना खतरनाक। ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Tue, 21 Feb 2023 08:06:26 PM (IST)Updated Date: Tue, 21 Feb 2023 08:14:26 PM (IST)

रतलाम(नईदुनिया प्रतिनिधि)। मध्य प्रदेश में भले ही शराबबंदी की मांग उठ रही हो और शासन ने अहाते व शापबार बंद करने का निर्णय ले लिया है, लेकिन रतलाम में महापौर प्रहलाद पटेल ने शराबबंदी नहीं करने के पीछे अजीब तर्क दिया है। अहाते बंद करने पर आयोजित धन्यवाद रैली व सभा में महापौर ने कहा कि सरकार शराबबंदी नहीं कर सकती क्योंकि शराब से कई दवाइयां बनती हैं।
स्टेडियम मार्केट परिसर आयोजित सभा में पटेल ने कहा कि युगों-युगों से मदिरापान का चलन दुनिया में चला आ रहा है। पहले उत्सव व खुशी कार्यक्रमों में शराब का उपयोग होता था, लेकिन लोगों ने अब इसे आदत बनाकर सेहत के साथ खिलवाड़ करना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि अधिक शराब पीना मौत के मुंह में जाना है। कम पीयें तो लोग कहते हैं कि कम पीना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। ज्यादा पानी स्वास्थ्य के लिए और अधिकाधिक पीना परिवार के लिए हानिकारक है।
महापौर के इस बयान से मंच पर बैठे अतिथि भी असहज नजर आए। महापौर के भाषण का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो गया। हालांकि बाद में अहसान होने पर महापौर ने भाषण के अंत में अहाते बंद करने के निर्णय को सही बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए आभार माना।