Ratlam News: नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर कोटा-रामगंजमडी रेलखंड स्थित मोड़क स्टेशन के समीप मंगलवार को हिसार-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस (12240) से रेलमार्ग पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) टूट गई। इस कारण उक्त मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनें रास्ते में अटक गईं। अप लाइन पर हादसा होने से अप लाइन का यातायात ठप हो गया।
रतलाम में कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रुकवाने के बाद उन्हें धीरे-धीरे कर डाउन लाइन से निकाला गया।जानकारी के अनसुार घटना रात करीब 11:40 बजे की है। करीब ढाई घंटे देरी से चल रही दुरंतो के गुजरने के दौरान इंजन के पेंटाग्राफ से टकराने के बाद डेढ किलोमीटर तक बिजली लाइन के तार टूट गए। इसके चलते इंजन का पेंटाग्राफ भी क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रेन मौके पर खड़ी हो गई।
सूचना मिलने पर कोटा रेल मंडल के रामगंजमंडी और शामगढ़ से टावर वैगनों को मौके के लिए तुरंत रवाना किया गया। घटना के चलते दुरंतो के अलावा जयपुर-कोयंबटूर (12970) दरा, अमृतसर-मुंबई पश्चिम डीलक्स एक्सप्रेस (12926) कोटा और पुणे-निजामुद्दीन दूरंतो (12263) रामगंजमंडी स्टेशन पर रोका गया।
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है। रेल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उधर, ओएचई निरीक्षण यान मोड़क पहुंचे और लाइनों की मरम्मत का काम शुरू किया।
पूरी रात लाइनों को दुरुस्त कर सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर अप लाइन पर भी ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई। बताया जाता है कि हिसार-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस मोड़क से गुजर रही थी, इस दौरान ट्रेन इंजन के पेंटोग्राफ के पेंटोपान की कार्बन स्ट्रिप टूटने के कारण ओएचई के वायर उलझ कर टूट गए।