
Ratlam News: रतलाम ( नईदुनिया प्रतिनिधि)। एनआईए, एटीएस और रतलाम पुलिस के संयुक्त दल ने रतलाम जिले की आलोट तहसील के ग्राम खजूरी देवड़ा में दबिश देकर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से आईएसआईएस का झंडा, चाकू आदि जब्त किया गया है।
Ratlam News: देशविरोधी गतिविधि में शामिल युवक गिरफ्तार, एनआईए को सौंपा, एसपी राहुल लोढ़ा ने दी जानकारी#MadhyaPradesh #CrimeNews #NIA #Naidunia pic.twitter.com/gnx3xLVGDu
— NaiDunia (@Nai_Dunia) September 14, 2023
अंसारी ने दी थी जानकारी
एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि एनआईए रांची ने पिछले दिनों अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त फहजान अंसारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ करने पर रतलाम जिले के व्यक्ति से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उसका कनेक्शन पाया गया।

रतलाम पुलिस से किया था संपर्क
इस पर एनआईए रांची द्वारा उक्त युवक की तलाश के लिए रतलाम पुलिस से संपर्क किया गया। एनआईए व एटीएस टीम गुरुवार को आलोट पहुंची।

संयुक्त टीम बनाई
इसके बाद एनआईए, एटीएस तथा थाना आलोट की संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। टीम द्वारा आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी देवड़ा में दबिश देकर संदिग्ध युवक 23 वर्षीय राहुल सेन पुत्र बाबूलाल सैन निवासी खजुरी देवड़ा को गिरफ्तार किया गया।
यह सामग्री मिली
उसके पास मोबाइल फोन के कुछ सिम कार्ड्स, एक काला कपड़ा (आईएसआईएस का झंडा), एक चाकू मिला है। साथ ही एक कागज पर किसी का मोबाइल नम्बर भी लिखा मिला है।
रांची लेकर गई पुलिस टीम
रतलाम पुलिस द्वारा गिरफ्तार राहुल की ट्रांजिट रिमांड लेने में मदद की गई तथा विधिवत करवाई कर एनआईए की टीम के सुपुर्द किया गया। टीम उसे रांची के लिए लेकर रवाना हो गई है।
दबिश देने गयेबदल में निरीक्षक एनआईए अभिषेक , थाना प्रभारी आलोट दिनेश कुमार, एसआइ जोरावर सिंह, एएसआइ अशोक चौहान, आरक्षक अंकित काला, महेंद्र सिंह, शुभम भाटी, अनिता जाटव, एसआइ शिशुपाल सिंह (NIA), एएसआइ शिवकुमार द्विवेदी, आरक्षक सीताराम तांडेकर शामिल थे।