नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत गंगासागर कॉलोनी में एक महिला ने आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें महिला ने अपने करीबी दोस्त को आत्महत्या की वजह बताया। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने युवक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी गायत्री सोनी के अनुसार, 29 जून को 33 वर्षीय निकिता खपेड़, निवासी गंगासागर कॉलोनी, ने फांसी लगाकर जान दे दी। यह आत्महत्या उसके दोस्त राहुल धनगर के किराए के घर में की गई थी। दोनों निजी नर्सिंग कॉलेज में शिक्षक थे और कई वर्षों से परिचित थे। इसी दौरान दोनों के बीच करीबी दोस्ती हो गई थी।
राहुल धनगर की शादी छह साल पहले निर्मला धनगर से हुई थी, और उनके दो बेटियां (5 साल व 11 माह की) हैं। पति-पत्नी के बीच तलाक का मामला न्यायालय में चल रहा था, लेकिन 26 जून को आपसी सहमति से दोनों का समझौता हो गया और राहुल 27 जून को गंगासागर कॉलोनी का किराया मकान छोड़कर अपने परिवार के साथ लालबाग कॉलोनी रहने चला गया।
राहुल के जाने के दो दिन बाद ही निकिता ने आत्महत्या कर ली। उसके कमरे से एक भावुक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा- "मेरे जीने की वजह तुम थे, तुम जब मिले थे तब जीवन से मोहभंग था। अब जब तुम साथ नहीं हो, तो मरने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा। 48 घंटे की दूरी भी असहनीय है, पूरी जिंदगी कैसे जिऊंगी। मम्मी-पापा बाय।" साथ ही उसने पिता का मोबाइल नंबर भी लिखा और अनुरोध किया कि उसकी मृत्यु की सूचना उनके पापा को दी जाए।
निकिता मूल रूप से दाहोद, गुजरात की निवासी थी और नर्सिंग की पढ़ाई के सिलसिले में रतलाम में रह रही थी। वह राहुल के घर सुबह 9 बजे जाकर उसके पालतू श्वान के बच्चों को खाना खिलाती थी। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी निकिता को फांसी लगाते हुए देखा गया है।
आत्महत्या की पुष्टि होते ही पुलिस ने राहुल धनगर को हिरासत में लेकर आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।