
रतलाम। रेल मंडल के उज्जैन-भोपाल सेक्शन के बेरछा-कालीसिंध स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग ट्रैक्शन व मशीन संबंधित कार्यों के लिए 22 फरवरी को पांच घंटे मेगा ब्लाक लिया गया है। इसके कारण रतलाम मंडल की दो ट्रेनें प्रभावित होंगी। 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस 22 फरवरी को उज्जैन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्जैन-भोपाल के बीच निरस्त रहेगी। 19324 भोपाल-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 22 फरवरी को निरस्त रहेगी।
0000
दोहरीकरण कार्य से छह ट्रेनें प्रभावित
रतलाम। रेल मंडल के रतलाम-चंदेरिया खंड में निम्बाहेड़ा, जावद रोड एवं बिसलवास कलां स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लाक लिया जा रहा है। इस कारण रतलाम मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी।
21 फरवरी से 14 मार्च तक रतलाम से चलने वाली 05911 रतलाम-आगरा फोर्ट स्पेशल रतलाम से चित्तौड़गढ़ के मध्य निरस्त रहेगी तथा चित्तौड़गढ़ से आगरा फोर्ट के लिए चलेगी। 20 फरवरी से 13 मार्च तक यमुना ब्रिज से चलने वाली 05912 यमुना ब्रिज-रतलाम स्पेशल चित्तौड़गढ़ तक आएगी तथा चित्तौगढ़ से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी। 21 फरवरी से 14 मार्च तक रतलाम से चलने वाली 19327 रतलाम-उदयपुर स्पेशल रतलाम से चित्तौड़गढ़ के मध्य निरस्त रहेगी तथा चित्तौड़गढ़ से उदयपुर के लिए चलेगी। 21 फरवरी से 14 मार्च तक उदयपुर से चलने वाली 19328 उदयपुर-रतलाम स्पेशल चित्तौड़गढ़ तक आएगी तथा चित्तौगढ़ से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी। 21 फरवरी से 14 मार्च तक कोटा से चलने वाली 19816 कोटा-मंदसौर स्पेशल चित्तौड़गढ़ तक आएगी तथा चित्तौड़गढ़ से मंदसौर के मध्य निरस्त रहेगी। 21 फरवरी से 14 मार्च तक मंदसौर से चलने वाली 19815 मंदसौर-कोटा स्पेशल मंदसौर से चित्तौड़गढ़ के मध्य निरस्त रहेगी तथा चित्तौड़गढ़ से कोटा के लिए चलेगी।
आगमन/प्रस्थान समय में बदलाव
रतलाम। रेल मंडल के डा. आंबेडकर नगर से चलने वाली 19301 डा. आंबेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस का इंदौर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। 20 फरवरी से डा. आंबेडकर नगर से चलने वाली 19301 डा. आंबेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस इंदौर स्टेशन पर रात 8ः27 बजे आएगी तथा 8ः37 बजे प्रस्थान करेगी।
0000