MP News; रतलाम में चाइना डोर से युवक का गला कटा, 45 मिनट के ऑपरेशन से बची जान
जिले में प्रतिबंधित चाइना डोर का इस्तेमाल जानलेवा साबित हो रहा है। रक्षाबंधन के दिन औद्योगिक थाना क्षेत्र में रेलवे पुलिया के पास बापूनगर सेजावता निवासी 18 वर्षीय समीर खान का गला चाइना डोर की चपेट में आने से गहरे तक कट गया। तेज धार की वजह से उसका गला कट गया और खून की फुहारें निकलने लगीं, जो आसपास के राहगीरों तक पहुंच गईं।
Publish Date: Sun, 10 Aug 2025 12:08:55 AM (IST)
Updated Date: Sun, 10 Aug 2025 12:08:55 AM (IST)
चाइना डोर का इस्तेमाल जानलेवा साबित हो रहा है।HighLights
- चाइना डोर का इस्तेमाल जानलेवा साबित हो रहा है।
- समीर खान का गला चाइना डोर की चपेट में आने से गहरे तक कट गया।
- डॉक्टरों ने 45 मिनट तक ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई।
रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि): जिले में प्रतिबंधित चाइना डोर का इस्तेमाल जानलेवा साबित हो रहा है। रक्षाबंधन के दिन औद्योगिक थाना क्षेत्र में रेलवे पुलिया के पास बापूनगर सेजावता निवासी 18 वर्षीय समीर खान का गला चाइना डोर की चपेट में आने से गहरे तक कट गया। इस हादसे में उसकी सांस नली भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिला अस्पताल में तीन डॉक्टरों ने 45 मिनट तक ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई।
घटना शनिवार दोपहर की है। समीर अपनी किराना दुकान के लिए सामान लेने रतलाम आ रहा था। शिवशंकर कॉलोनी गैस गोदाम के पास अचानक धारदार चाइना डोर उसके गले में फंस गई। तेज धार की वजह से उसका गला कट गया और खून की फुहारें निकलने लगीं, जो आसपास के राहगीरों तक पहुंच गईं।