रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रतलाम रेल मंडल के मंगलमहूड़ी-लिमखेड़ा सेक्शन में रविवार-सोमवार रात 12ः20 बजे मालगाड़ी के 16 वैगन बेपटरी होने के बाद बंद हुआ मुंबई-दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग 39 घंटे बाद मंगलवार दोपहर तीन बजे फिर से शुरू हुआ। अप व डाउन लाइन बंद होने से 100 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ।
हादसे के बाद लगातार चले सुधार कार्य के बाद डाउन लाइन को मंगलवार सुबह 06.35 बजे 20 किमी प्रतिघंटा की गति प्रतिबंध के साथ जबकि दोपहर तीन बजे अपलाइन को भी ट्रेनों के परिचालन के लिए फिट दिया गया। डाउन लाइन पर पहली यात्री ट्रेन दोपहर करीब 12 बजे 09013 ऊधना-बनारस स्पेशल एक्सप्रेस तथा अप लाइन से पहली ट्रेन 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निकाली गई। इस हादसे के कारण रैक नहीं होने से कुछ ट्रेनों को निरस्त, रिशेड्यूल किया गया। करीब 39 घंटे तक रेल मार्ग बंद रहने से यात्री परेशान होते रहे।
आज बनेगी जांच कमेटी
हादसे के तत्काल बाद डीआरएम विनीत गुप्ता के निर्देशन में मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा महत्वपूर्ण राजधानी रूट को पुनः चालू करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया। इधर, पश्चिम रेलवे मुख्यालय से मामले की जांच के आदेश हो गए हैं। बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों की जांच कमेटी घोषित हो जाएगी। यह कमेटी पहले घटना स्थल पर निरीक्षण करेगी। इसके बाद रतलाम में मालगाड़ी के लोको पायलट, गार्ड सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के बयान लिए जाएंगे।
इस तरह प्रभावित हुआ परिचालन
ये ट्रेनें निरस्त की गई
-12948 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस पटना से 20 जुलाई को चलने वाली।
-19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 21 जुलाई को चलने वाली।
-19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस हरिद्वार से 20 जुलाई को चलने वाली।
-12954 निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल अगस्त क्रांति एक्सप्रेस निजामुद्दीन से 19 जुलाई को चलने वाली।
-12904 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस, अमृतसर से 20 जुलाई को चलने वाली।
-12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अमृतसर से 20 जुलाई को चलने वाली।
-22210 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 19 जुलाई को चलने वाली।
-19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी से 21 जुलाई को चलने वाली।
-20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस इंदौर से 19 जुलाई को चलने वाली।
-20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस पुरी से 21 जुलाई को चलने वाली।
रिशेडयूल की गई ट्रेनें
-19 जुलाई को हापा से चलने वाली 12475 हापा-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस हापा से शाम 6ः50 बजे।
-19 जुलाई को सोमनाथ से चलने वाली 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस को सोमनाथ से दोपहर 12ः35 बजे।
-19 जुलाई को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली 12909 बांद्रा टर्मिनस निजामुद्दी एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से रात 8ः15 बजे।
-19 जुलाई को अहमदाबाद से चलने वाली 01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस अहमदाबाद से रात 8ः05 बजे।
-19 जुलाई को इंदौर से चलने वाली 12962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस इंदौर से सुबह सात बजे रिशेडयूल की गई।
शार्ट टर्मिनेट ट्रेनें:-
-19820 कोटा-वड़ोदरा एक्सप्रेस को रतलाम स्टेशन पर, 09319 वड़ोदरा-दाहोद स्पेशल मेमू को गोधरा स्टेशन पर, 09317 वड़ोदरा-दाहोद स्पेशल मेमू को गोधरा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया गया।
इंदौर-उदयुपर हादसे की जांच टीम ने लिए बयान
इधर 15 जुलाई की रात 9ः30 बजे रतलाम रेलवे स्टेशन पर पहुंची इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस प्लेटफार्म एक से रोलबैक हो गई थी। डेड एंड से टकराने के बाद ट्रेन का एसएसलआर व एक जनरल कोच बेपटरी हो गया था। हादसे के बाद पश्चिम रेलवे मुख्यालय से तीन वरिष्ठ अधिकारियों का जांच दल बनाया है। दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग बंद होने से दल सोमवार को नहीं आ पाया था। मंगलवार को दल रतलाम पहुंचा और करीब 50 से अधिक अधिकारी, कर्मचारियों के बयान लिए। जांच बुधवार को भी जारी रहेगी।