
रतलाम। रेल मंडल के नागदा, उज्जैन से होकर चलने वाली चार ट्रेनों को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ब्लाक के कारण निरस्त की गई है। बिलासपुर से 25 अप्रैल से 23 मई तक चलने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। भगत की कोठी से 28 अप्रैल से 26 मई तक चलने वाली 20844 भागत की कोठी-बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बिलासपुर से 28 अप्रैल से 21 मई तक चलने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बीकानेर से 01 से 24 मई तक चलने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
0000
बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस के 30 फेरों का संचालन
रतलाम। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल मंडल के रतलाम स्टेशन से होकर बांद्रा टर्मिनस से इज्जतनगर के लिए 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन स्पेशल किराया के साथ 30 फेरों का संचालन किया जाएगा। ट्रेन का रतलाम में ठहराव भी दिया गया है।
09005 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 17 जून तक बांद्रा टर्मिनस से प्रति शुक्रवार व रविवार प्रातः 9ः30 बजे चलकर रतलाम
जंक्शन (रात 8ः45/8ः50) होते हुए शनिवार व सोमवार को दोपहर 3ः55 बजे इज्जतनगर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 09006 इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 30 अप्रैल से 18 जून तक इज्जतनगर से प्रति शनिवार व सोमवार को रात आठ बजे चलकर रतलाम जंक्शन (शाम 4ः00/4ः10) होते हुए प्रति सोमवार व बुधवार तड़के 4ः45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडोन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फारुखाबाद, कईमगंज, गंजडुंडवारा, कासगंज, बदायूं,बरेली एवं बरेली सिटी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
-------
दिन और रात के तापमान में मामूली गिरावट
रतलाम। तापमान में मामूली घट-बढ़ के साथ सूरज के तल्ख तेवर बरकरार है। इससे जिलेवासी बेचैन हो रहे हैं। दिन में गर्म हवा के थपेड़ों से सड़कों पर सन्नााटा पसर रहा है। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों द्वारा तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं। बगीचों के साथ स्वीमिंग पूल में भी भीड़ बढ़ती जा रही है। सोमवार को दिन और रात के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई।
सोमवार सुबह से सूरज की तेजी बनी रही। दिन में गर्म हवा चली। गर्मी का असर बढ़ने से घर-दुकान, प्रतिष्ठानों में पंखे-कूलर भी राहत नहीं पहुंचा पा रहे हैं। शीतलपेय और खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ती जा रही है। रविवार के मुकाबले सोमवार को अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट दर्ज की गई। सुबह की आर्द्रता 40 प्रतिशत व शाम की 23 प्रतिशत रही, जो रविवार को क्रमशः 43 व 26 प्रतिशत थी।
एक नजर तापमान की चाल पर
तारीख अधिकतम न्यूनतम
25 अप्रैल 42.0 23.6
24 अप्रैल 42.2 24.2
23 अप्रैल 41.2 24.6
22 अप्रैल 42.2 24.2
21 अप्रैल 38.2 29.2
20 अप्रैल 43.5 25.0
19 अप्रैल 43.0 24.6
18 अप्रैल 42.8 23.6
0000