.webp)
नईदुनिया प्रतिनिधि, नामली/रतलाम। नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत धौंसवास गांव में सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे बाइक की किस्त मांगने को लेकर बड़ा विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने आरोपितों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने दोनों के कपड़े फाड़ दिए और अर्धनग्न कर दिया।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने चाकू से हमला करने वाले आरोपित बरगुंडापुरा जावारा निवासी अमन पुत्र गुड्डू उर्फ इकबाल पठान और ताल नाका जावरा निवासी वसीम पुत्र अकरम कुरैशी के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया है।
बाजेड़ा निवासी निजी कंपनी के रिकवरी एजेंट विरेंद्रसिंह ने पुलिस को बताया कि सोमवार को मैं व मेरा दोस्त देवेन्द्र सिंह तवर दोनों धौंसवास में खड़े थे। हमें जानकारी मिली कि बाइक नंबर (एमपी 43 जेडजी 6649) की किश्त बाकी चल रही है। वह बाइक जावरा से धौंसवास तरफ आने वाली है। कुछ समय बाद बाइक धौंसवास फोरलेन पर दिखी, जिसे हमने रुकवाया और चालक व पीछे बैठे व्यक्ति से नाम–पता पूछा। बाइक अमन उर्फ इकबाल पठान चला रहा था और पीछे वसीम कुरैशी बैठा था।
मैंने पूछा कि इस गाड़ी की किश्त बाकी है, तो वसीम ने बताया कि उसने यह बाइक आसिफ खान निवासी जावरा से गिरवी रख रखी है। हमने कहा कि तुम रतलाम ऑफिस में जाकर किश्त के बारे में बात कर लेना। इस पर अमन और वसीम बोले कि हम रतलाम किश्त भरने नहीं जाएंगे, तुम्हें जो करना है कर लेना। दोनो मुझे गालियां देने लगे। मैंने गालियां देने से मना किया तो दोनों ने मेरे साथ लात–घूंसों से मारपीट शुरू कर दी।
वसीम ने अपनी जेब से धारदार चाकू निकाला और जान से मारने की नीयत से मेरे गर्दन पर वार कर दिया, जिससे मुझे चोट लगी व खून निकलने लगा। बीच बचाव करने आए मेरे साथी देवेंद्र के साथ भी दोनों ने लात-घूंसों से मारपीट की। अमन व वसीम बोल रहे थे कि बाइक की किश्त के बारे में कुछ बोला या दोबारा रोका तो जान से खत्म कर देंगे।
विरेंद्र को चाकू लगने पर ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों की भीड़ ने अमन व वसीम को पकड़ लिया। इतने में धौंसवास से एक किलोमीटर दूर बाजेड़ा गांव से भी लोग मौके पर पहुंच गए और भीड़ ने दोनों की जमकर पिटाई की। किसी ने बाल पकड़ रखे थे तो कोई चांटे मार रहा था। करीब 30 मिनट तक दोनों भीड़ से मार खाते रहे। भीड़ ने दोनों के कपड़े फाड़ कर अर्धनग्न कर दिया। सूचना पर नामली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हंगामा बढ़ने पर एएसपी राकेश खाखा भी पहुंचे। पुलिस ने भीड़ हटाकर दोनों आरोपित युवकों को थाने ले गई।
घायल देवेंद्रसिंह को रतलाम मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। घटना के बाद ग्रामीण थाने पहुंचे और आरोपितों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। नामली थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने दोनों आरोपितों पर जानलेवा हमला करने का केस दर्ज करने की जानकारी दी तब ग्रामीण शांत हुए। विरेंद्रसिंह के अनुसार बाइक मालिक आसिफ खान ने 30 हजार रुपये में बाइक आरोपितों में से एक को गिरवी रखी थी। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को इसकी जानकारी नहीं थी। दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और बोला कि अभी जेल में मिलने जा रहे हैं, फिर आकर तुझे फ्री कर देंगे।
इसे भी पढ़ें... ये अमझेरा का वीरू है... शराब के नशे में थाना परिसर की टंकी पर चढ़ा, एक घंटे तक चला कूदने का ड्रामा