.webp)
नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। चिकलाना में एमडी ड्रग फैक्ट्री के खुलासे के बाद पुलिस और प्रशासन अब सिर्फ नशे के नेटवर्क तक सीमित नहीं है, बल्कि आरोपित दिलावर खान उर्फ मामा के वर्षों से चले आ रहे रसूख, अवैध कारोबार और गांव में कायम दहशत की जड़ों तक पहुंचने में जुट गया है। जमीनों की अवैध खरीद-फरोख्त, जबरन कब्जे और रजिस्ट्री लंबित रखने जैसे गंभीर आरोपों को लेकर सोमवार को चिकलाना में लगाए गए जनसंवाद कैंप में पहले ही दिन आठ पीड़ित परिवार सामने आए, जिससे गांव में फैले भय और शोषण की तस्वीर साफ होती जा रही है।
रविवार को एसपी अमित कुमार के चिकलाना में मौका मुआयना के दौरान ग्रामीणों ने आरोपितों के अवैध कारोबार, जमीनों को हड़पने तथा जबरन कब्जे की शिकायतें की थीं। इस पर एसपी ने गांव में जनसुनवाई कैंप आयोजित करने का आश्वासन दिया था। सोमवार को ग्राम चिकलाना के लाल माता चौक पर सीएसपी युवराज सिंह चौहान, मावता चौकी प्रभारी अशोक सिंघाड़, कालूखेड़ा थाना एसआइ प्रियंका चौहान, जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान, जावरा सिटी थाना एसआइ रामनारायण सिंह तथा नायब तहसीलदार कालूखेड़ा श्रद्धा त्रिवेदी की मौजूदगी में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्राम चिकलाना एवं ग्राम लसूडिया नाथी के आठ पीड़ित परिवारों से आवेदन प्राप्त किए गए।
आवेदन देने वालों में कंचनबाई पत्नी मोहनलाल प्रजापत निवासी लसूडिया नाथी, ओमप्रकाश पुत्र निर्भय राम पाटीदार निवासी चिकलाना, लाल कुंवर पत्नी हरिसिंह राजपूत निवासी लसूडिया नाथी, उमराव सिंह पुत्र भंवर सिंह राजपूत निवासी लसूडिया नाथी, भेरूलाल पाटीदार निवासी चिकलाना, कमलाबाई पत्नी बद्रीलाल सेन निवासी चिकलाना, यूनुस खां पुत्र गफूर खां मंसूरी निवासी चिकलाना और जरे सिंह पुत्र अर्जुन सिंह चंद्रावत निवासी चिकलाना शामिल हैं।
कमलाबाई पत्नी बद्रीलाल सेन ने बताया कि उनके पति का निधन हो चुका है। उन्होंने दिलावर खान के स्वजन रईस से राशि उधार ली थी, जिसे चुका दिया था। इस बीच पति एवं बाद में पुत्र का भी निधन हो गया, इसके बावजूद रईस द्वारा उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। बार-बार पैसों की मांग करते हुए धमकियां दी जा रही हैं। ग्राम लसूडिया नाथी निवासी कंचनबाई ने बताया कि लगभग 19-20 वर्ष पूर्व उन्होंने दिलावर पठान से 7.30 बीघा जमीन खरीदी थी, जिसका पूरा भुगतान काफी पहले कर दिया गया, लेकिन आज तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई गई है।
शिविर की पर्याप्त जानकारी न होने से कुछ ग्रामीण आवेदन नहीं दे पाए। एसपी अमित कुमार ने बताया कि शुरू के आवेदन में महिलाएं पहुंची हैं। ग्रामीणों से चर्चा में सामने आया कि महिलाएं इससे अधिक प्रताड़ित है। इसके लिए प्रशिक्षु डीएसपी अनीषा जैन को चिकलाना भेजा जाएगा, जहां वे ग्रामीण महिलाओं से व्यक्तिगत संपर्क करेगी और उनकी शिकायत सुनेगी। इस दौरान वरिष्ठ किसान नेता नरेंद्रसिंह चंद्रावत, समाजसेवी नारायणसिंह चंद्रावत, सरपंच प्रतिनिधि गट्टूसिंह चंद्रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रविवार-सोमवार रात दो बजे एसपी अमित कुमार स्टेशन रोड थाने पहुंचे। इस दौरान दिलावर के बेटों अय्याज और अजहर से पूछताछ की जा रही थी। लाकअप के अंदर बैठा दिलावर रातभर बस आते-जाते लोगों को घूरता नजर आया। दिलावर के चेहरे पर कानून का खौफ साफ दिखाई दे रहा था। पूछताछ में कई सफेदपोशों के नाम भी सामने आए हैं। वहीं पुलिस ने तीन दिन बाद भी दिलावर के घर से डीवीआर जब्त नहीं किया है। मकान से मिली पुलिस वर्दी और निलंबित एसआइ रऊफ खान के दिलावर से संबंद्ध को लेकर जांच की जा रही है। दिलावर के फोन की जांच में उसका वर्दी पहने फोटो मिलने की भी बात सामने आई है।
"चिकलाना में दिलावर से जुड़ी शिकायतें लेने के लिए कैंप सात दिन तक चलेगा। सीधे भी शिकायत की जा सकती है। जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।" - अमित कुमार, एसपी