अजय सिंह ने BJP पर कसा तंज, कहा- 'भाजपा MLA को 15 करोड़ और कांग्रेस विधायक को जय श्रीराम'
चुरहट से कांग्रेस विधायक व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने वीडियो जारी कर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आजकल सरकार दो तरह के चश्मे से जनप्रतिनिधि को देखती है। भाजपा विधायक को एक साल में विकास कार्य के लिए 15 करोड़ रुपये देती है।
Publish Date: Thu, 24 Jul 2025 08:32:36 PM (IST)
Updated Date: Thu, 24 Jul 2025 08:32:36 PM (IST)
अजय सिंह ने BJP पर कसा तंजनईदुनिया प्रतिनिधि, सीधी। चुरहट से कांग्रेस विधायक व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने वीडियो जारी कर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आजकल सरकार दो तरह के चश्मे से जनप्रतिनिधि को देखती है। भाजपा विधायक को एक साल में विकास कार्य के लिए 15 करोड़ रुपये देती है। यदि कांग्रेस का विधायक है तो उसके लिए जय श्रीराम है।
10 करोड़ या फिर कुछ कम-ज्यादा
उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र ऐसा नहीं होना चाहिए। भाजपा विधायक को यदि क्षेत्र के विकास कार्य के लिए 15 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं तो विपक्ष के विधायक को 10 करोड़ या फिर कुछ कम-ज्यादा करके देना चाहिए। चुरहट विधायक अजय सिंह ने कहा कि खड्डी खुर्द की लीला साहू ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्थानीय सांसद से सड़क बनाने की मांग की। सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने गर्भवती लीला साहू को जवाब दिया कि जब आपको प्रसव के लिए जरूरत पड़ेगी, उठवा लेंगे।
लीला साहू को नहीं जानता
एक जनप्रतिनिधि होने के कारण लीला साहू या कोई अन्य आपसे उम्मीद करता है। सांसद चाहते तो सरकार से बिना मंजूरी लिए किसी मद से सड़क बना सकते थे। विधायक अजय साहू ने कहा कि मैं लीला साहू को नहीं जानता हूं। मेरे क्षेत्र की महिला परेशान है, इसलिए अपने खर्च से काम करा रहा हूं। क्षेत्र के युवाओं के सहयोग से सड़क को चलने योग्य बनाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें... महंगी शराब बेचने वाले दुकानों पर 2.31 करोड़ का जुर्माना, आबकारी विभाग का एक्शन