रीवा में 9 महीने की बच्ची पर गिरी खौलती दाल, मां की लापरवाही ने छीनी मासूम की जिंदगी
MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मां की थोड़ी सी लापरवाही से 9 माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई है। मां शिल्पी का कहना है कि वह पानी लेने के लिए बच्ची को छोड़कर चली गई थी और जब वह वापस आई तो दाल से भरा कुकर बच्ची के ऊपर पलटा हुआ था।
Publish Date: Sun, 17 Aug 2025 05:36:10 PM (IST)
Updated Date: Sun, 17 Aug 2025 05:37:10 PM (IST)
रीवा में 9 महीने की बच्ची पर गिरी खौलती दाल (सांकेतिक तस्वीर)HighLights
- 9 माह की बच्ची पर गिरी खौलती दाल
- घर में खेलते वक्त हुआ हादसा
- बिछिया थाना क्षेत्र की है घटना
नईदुनिया प्रतिनिधि, रीवा। रीवा में खाना बनाते वक्त मां की थोड़ी सी लापरवाही 9 माह की मासूम बच्ची के लिए मौत का कारण बन गई। यहां खौलती दाल गिरने से बुरी तरह झुलसी बच्ची को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटना बीती रात शहर के बिछिया थाना क्षेत्र सिलपरा की है।
बच्ची की मां ने बताई पूरी घटना
घटना के संबंध में बच्ची की मां शिल्पी साकेत ने बताया कि उसकी 9 माह की बच्ची घर में खेल रही थी, जिस दौरान कुकर में दाल चढ़ी हुई थी और ढक्कन खुला हुआ था। मां शिल्पी का कहना है कि वह पानी लेने के लिए बच्ची को छोड़कर चली गई थी और जब वह वापस आई तो दाल से भरा कुकर बच्ची के ऊपर पलटा हुआ था।