
नईदुनिया प्रतिनिधि, रीवा। रीवा की दो लड़कियां ट्रेन के एसी कोच में शराब की तस्करी करते मिली है। रेलवे पुलिस ने लड़कियों के पास मिले बैग से भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की है। दरअसल यह कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने संयुक्त रूप से मिलकर की है। दोनों टीमो ने मझगवां स्टेशन पर एक स्पेशल ट्रेन में छापेमारी कर शराब की तस्करी कर रहीं दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। युवतियों के पास से 36 हजार 750 रुपए कीमत की कुल 175 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।
कार्रवाई के संबंध में बताया गया कि आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र यादव और जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राय ने संयुक्त रणनीति बनाकर सतना स्टेशन पर राजस्थान के सोगरिया स्टेशन से बिहार के दानापुर जा रही स्पेशल ट्रेन को चेक किया। जांच के दौरान, ट्रेन के एसी-टू कोच एच-1 की बर्थ नंबर 8 और 9 पर यात्रा कर रहीं दो युवतियों के बैग की तलाशी ली गई। उनके सामान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं। गिरफ्तार युवतियों की उम्र 23 और 24 वर्ष है।
पता चला है कि इनमें से एक रीवा शहर की और दूसरी रीवा जिले के गोविंदगढ़ क्षेत्र की निवासी है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि शराब की यह खेप कटनी से उठाई गई थी और इसे प्रयागराज तक पहुंचाना था। फिलहाल रेल मार्ग से शराब तस्करी की सूचना मिलने के बाद जीआरपी एसपी सिमाला प्रसाद और आरपीएफ कमांडेंट मुनव्वर खान ने तत्काल पूरे रूट पर सघन चेकिंग के निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़ें- Khandwa मदरसे में ₹20 लाख के नकली नोट का मामला... जांच में जुटी एजेंसियां, आतंकी फंडिंग की भी आशंका
आरपीएफ और जीआरपी ने दोनों युवतियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया। हालांकि, कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को 5-5 हजार रुपए के मुचलके पर रिहा कर दिया गया है और पुलिस अब इस तस्करी रैकेट के अन्य लिंक्स की जांच कर रही है।