Rewa Crime News : प्रधान आरक्षक से 15 हजार की रिश्वत लेते रीवा मेडिकल कालेज का बाबू गिरफ्तार
मेडिकल बिल पास कराने के एवज में मेडिकल कालेज में पदस्थ भूपेंद्र सिंह सहायक ग्रेड 3 पंद्रह हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर जांच ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Tue, 13 Dec 2022 09:29:24 PM (IST)Updated Date: Wed, 14 Dec 2022 08:25:38 AM (IST)

Rewa Crime News : रीवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। श्याम शाह मेडिकल कालेज रीवा के सहायक ग्रेड-3(बाबू) को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम रीवा ने रंगे हाथ पकड़ा है। प्रधान आरक्षक चुरहट से मेडिकल बिल पास कराने एवज में रिश्वत की मांग की थी। कार्रवाई मंगलवार को मेडिकल कालेज रीवा में हुई है।
लोकायुक्त रीवा के उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि सीधी जिले के चुरहट थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल सोनी (38) ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि उसने अपनी दोनों किडनी की बीमारी का इलाज कराया था। मेडिकल कालेज रीवा में 4,30,434 रुपये का मेडिकल बिल पास कराने के एवज में मेडिकल कालेज में पदस्थ भूपेंद्र सिंह सहायक ग्रेड 3 पंद्रह हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
शिकायत के आधार पर जांच की। जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद योजना बनाकर 12 सदस्यीय टीम मेडिकल कालेज रीवा भेजी गई। प्रधान आरक्षक अनिल सोनी ने सहायक ग्रेड 3 भूपेंद्र सिंह को जैसे ही उसके कार्यालय में रिश्वत की रकम दी, वैसे ही पहले से मौजूद लोकायुक्त टीम ने बाबू को रकम लेते रंगे हाथ दबोच लिया। लाकोयुक्त पुलिस ने बाबू के खिलाफ भ्रष्ट्राचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।