Rewa News: जीएसटी निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, वेरिफिकेशन के नाम पर मांगे थे रुपए
रीवा लोकायुक्त पुलिस ने जीएसटी निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। निरीक्षक ने डीलर से वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। ...और पढ़ें
By Neeraj PandeyEdited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Wed, 04 Oct 2023 06:28:29 PM (IST)Updated Date: Wed, 04 Oct 2023 06:37:54 PM (IST)
जीएसटी निरीक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा गया।HighLights
- जीएसटी निरीक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा
- रीवा लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई
- वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत की मांग की थी
रीवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे जीएसटी निरीक्षक एस के गुप्ता को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई सतना मुख्यालय में की गई है कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद जीएसटी निरीक्षक को जमानत पर छोड़ दिया गया है। लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि किसी उपकरण के डीलर खेमचंद शर्मा ने गाड़ी ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।
रिफिकेशन के नाम पर रिश्वत की मांग
शिकायत में डीलर खेमचंद शर्मा ने बताया था कि वेरिफिकेशन के नाम पर जीएसटी निरीक्षक एस के गुप्ता उनसे रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत की जांच कराई गई तो शिकायत प्रमाणित पाई गई जिसके बाद बुधवार को कार्यालय में पदस्थ डीएसपी परमेंद्र सिंह के नेतृत्व में 16 सदस्य टीम को कार्रवाई करने के लिए सतना भेजा गया। जहां देर दोपहर 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए जीएसटी निरीक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया था।
कार्रवाई पूरी हो जाने पर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त निरीक्षक के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर मामले को विवेचना में लिया गया है।