Rewa News : केंद्रीय जेल रीवा के तत्कालीन जेलर की हत्या कराने दी गई सुपारी
केंद्रीय जेल रीवा के तत्कालिक जेलर रविशंकर सिंह की हत्या कराने की सुपारी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले की शिकायत जेलर ने रीवा के ही अ ...और पढ़ें
By Jitendra RichhariyaEdited By: Jitendra Richhariya
Publish Date: Fri, 14 Oct 2022 06:41:29 PM (IST)Updated Date: Fri, 14 Oct 2022 06:41:29 PM (IST)

रीवा नईदुनिया प्रतिनिधि। केंद्रीय जेल रीवा के तत्कालिक जेलर रविशंकर सिंह की हत्या कराने की सुपारी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले की शिकायत जेलर ने रीवा के ही अमहिया थाने में दर्ज कराई है। जेलर ने अपने ही विभाग के लोगों से खुद की जान का खतरा बताया है और जेल के ही अधिकारियों पर सुपारी देकर हत्या का षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया है। फरियादी जेलर रविशंकर सिंह का हाल ही में जेल मुख्यालय द्वारा ट्रांसफर किया गया था। इसके बाद जेलर ने अमहिया थाने में इस पूरे मामले की शिकायत पत्र के माध्यम से दर्ज कराई है।
दरअसल रीवा केंद्रीय जेल से कुछ सप्ताह पूर्व ही स्थानांतरित हुए जेलर रविशंकर सिंह ने बीते दिवस अमहिया थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जेलर ने अपने शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि उनके हत्या की सुपारी रीवा जेल में ही बंद धारा 307 के निरुद्ध अभिषेक द्विवेदी उर्फ शिब्बू निवासी बेलौहन टोला को जेल के ही अधिकारियों ने दी थी। इस बात की जानकारी शिब्बू की करीबी महिला ने जेलर रविशंकर को दी। इसे सुनते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जेलर को शायद इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनके ही विभाग के लोग उनकी जान के दुश्मन बन बैठेंगे और उनकी हत्या कराने की साजिश कर सकते हैं। फिलहाल जेलर ने अपने ही विभाग से जान का खतरा बताकर हत्या का षड़यंत्र रचने और जान से मारने की सुपारी देने की शिकायत दर्ज कराई है। मामले में अमहिया थाना पुलिस ने जेलर की शिकायत पर जांच शुरु कर दी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जेलर की हत्या के लिए जिसे सुपारी देने की बात कही गई है उसके बयान दर्ज किए गए है। इसके अलावा पुलिस ने उस राजदार महिला के भी बयान लिए है जिसने जेल की चारदीवारी का राज जेलर तक पहुंचाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है उसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।