नईदुनिया प्रतिनिधि, रीवा। रीवा जिले के वार्ड क्रमांक 9, निराला नगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कोल समुदाय से जुड़ा एक गरीब परिवार उल्टी-दस्त की चपेट में आकर बुरी तरह उजड़ गया। सिर्फ 24 घंटे में परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बुजुर्ग महिलाएं, एक किशोरी और एक साल का मासूम बच्चा शामिल है।
शोक की इस घड़ी में परिवार की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि उनके पास शवों के अंतिम संस्कार तक के पैसे नहीं बचे हैं। पीड़ित परिवार अब प्रशासन की ओर मदद की आस लगाए बैठा है, जबकि शव घर में रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: ढाबे पर खाना लेने आया पर अनजान भाषा बोल रहा था, सच्चाई पता चली तो पुलिस को बुलाया
निराला नगर निवासी कमला प्रसाद कोल के घर 7 जून को उनके नाती की शादी थी। खुशी का माहौल कुछ ही दिनों में मातम में बदल गया। शादी के दो दिन बाद ही कमला प्रसाद की 35 वर्षीय बेटी राजकुमारी को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद एक-एक कर चार लोगों की हालत बिगड़ती गई और देववती कोल (80), ज्योति कोल (18), छुटानी कोल (60) और मासूम अंशु कोल (1) की मौत हो गई।
घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर परिवार के अन्य सदस्यों की जांच की। अभी आदिसी कोल, मुलिया कोल और राजकुमारी कोल का इलाज चल रहा है। प्रशासन ने अबतक सहायता की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, जबकि परिजन शवों को घर पर रखकर मदद का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: पूर्व CM विजय रुपाणी का अहमदाबाद विमान हादसे में निधन, पत्नी व बेटी से मिलने जा रहे थे लंदन
स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता की मांग की है, ताकि पीड़ित परिवार को सम्मानजनक अंतिम संस्कार और इलाज मिल सके।