
नईदुनिया प्रतिनिधि, सागर। बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कालोनी में की जा रही आवासों के हितग्राहियों की जांच में अब तक 152 अपात्र परिवार आवासों में रहते पाए गए हैं। गरीब परिवारों को पक्का आवास देने के लिए बनाए गए आवासों में अवैध रूप से कब्जा करने, 20 हजार रुपये जमा कर आवासों पर कब्जा करने एवं आवंटित आवास को किराए पर देने व आवासों को अनाधिकृत रूप से विक्रय करने की रहवासियों से चर्चा कर आवासों के आधिपत्य संबंधी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान अभी तक 516 आवासों की जांच की गई। जांच में 152 अपात्र 301 पात्र एवं 63 निगम आधिपत्य वाले आवास मिले हैं।
निगमायुक्त ने कहा कि शासन द्वारा गरीब परिवारों को स्वयं का पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कालोनी में आवास आवंटन किए थे, जिसमें अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा ताला तोड़कर एवं केवल 20 हजार रुपये जमाकर कब्जा करने वाले आवासों को निगम का ताला लगाकर आधिपत्य में लिया जा रहा है। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध जांच उपरांत विधि अनुसार पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है। जांच उपरांत अन्य अपात्र व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को नहीं मिली चाबी, 5 साल से मुरैना गांव में धूल खा रहे 144 फ्लेट्स
उन्होंने कहा कि आवासों को किराए पर देने, आवासों को बेचने वाले हितग्राहियों के आवासों के आवंटन को निरस्त करते हुए उनके द्वारा जमा की गई राशि राजसात कर किराए की राशि की वसूली भी की जाएगी। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने छत्रसाल कालोनी में रहने वाले किराएदारों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी व्यक्ति को किराए की राशि न दें और किसी के दवाब में आकर आवास भी खाली न करें, शीघ्र ही शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें पात्र व्यक्ति को आवास आवंटन की कार्रवाई की जाएगी।