नवदुनिया प्रतिनिधि, बीना। राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम के साथ गए तीन आरोपितों में से एक को सोमवार सुबह पुलिस ने सागर जिले के बीना के खिमलासा थाना अंतर्गत बसाहरी गांव से गिरफ्तार किया है।
यहां से आनंद कुर्मी अपने पैतृक गांव मिर्जापुर से करीब दस किलोमीटर दूर बसाहरी में अपने रिश्तेदार के घर रुक था। मेघालय पुलिस टीम ने रविवार रात को डेरा डाल लिया। डीएसपी एसए संगमा सहित पांच सदस्यीय मेघालय पुलिस टीम बीना एसडीओपी नितेश पटेल के साथ बीना और खिमलासा पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
आरोपित से दोपहर एक बजे तक पूछताछ की गई, इसके बाद उसे लेकर मेघालय पुलिस इंदौर रवाना हो गई है। आरोपित आनंद इंदौर में काम करता था और मुख्य आरोपी राज कुशवाहा के चचेरे भाई का दोस्त बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : अपने से पांच साल छोटे कर्मचारी राज कुशवाह से प्यार करती थी सोनम रघुवंशी
जानकारी के मुताबिक सोनम के साथ गए तीन आरोपियों में से आनंद ने ही राजा रघुवंशी पर सबसे पहला वार किया था। इसके बाद सब ने राजा को मिलकर मार दिया। हत्या के बाद सोनम सहित सभी आरोपी अलग-अलग दिशाओं में भाग गए थे।
जानकरी के मुताबिक सोनम के प्रेमी राज कुशवाह ने ही इस हत्या की साजिश रची थी। राजा को मारने की सुपारी उसने आनंद कुर्मी, विक्की उर्फ विशाल चौहान और आकाश राजपूत को दी थी। शिलांग पहुंचने के बाद से ये तीनों राज कुशवाह के संपर्क में थी। वहीं राज कुशवाह सोनम के संपर्क में था।