नईदुनिया प्रतिनिधि, सागर। कंटेनर में पार्सल लेकर जा रहे चालक का अपने ही सहायक से ट्रक चलाने की बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद चालक ने सहायक की गर्दन पर पेंचकस से हमला कर उसकी हत्या कर दी और सड़क हादसे में मौत दिखाने के लिए शव को सड़क पर रखकर उस पर ट्रक चढ़ा दिया। पुलिस ने जब जांच की तो पूरा मामला सामने आ गया। पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, शुक्रवार सुबह पुलिस को झांसी-लखनादौन हाइवे पर ग्राम समनापुर के पास सड़क पर एक शव मिला। पुलिस और एफएसएल की टीम ने जांच शुरू की तो थोड़ी दूरी पर एक कंटेनर खड़ा मिला, जिसमें यतेंद्र कश्यप (24) निवासी आगरा था। उससे बताया कि मैं गाड़ी में सो रहा था। मृतक मेरी गाड़ी का ही ड्राइवर है, जिसका नाम राजू सिंह (34) निवासी आगरा है। इनका एक्सीडेंट कैसे हुआ, इसकी जानकारी मुझे नहीं है।
पुलिस को कंटेनर की बारीकी से जांच करने पर पिछले टायरों पर खून लगा मिला। शंका होने पर एफएसएल अधिकारी निलेश निम्जे द्वारा विज्ञानी तरीके से सूक्ष्मता से जांच करने पर ट्रक के केबिन में सीट पर खून के धब्बे मिल गए।
सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर यतेंद्र ने बताया कि दोनों कंटेनर में पार्सल लेकर गुड़गांव जा रहे थे। सुरखी के पहले किसी ढाबे पर गुरुवार की रात खाना खाया। इसी दौरान दोनों में ट्रक चलाने को लेकर विवाद हो गया। मृतक राजू ने यतेंद्र को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद राजू कंटेनर की केबिन में सो गया और यतेंद्र वाहन चलाने लगा। जब राजू सो रहा था, तभी यतेंद्र ने उसकी गर्दन पर पेंचकस मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद रात में ही यतेंद्र ने राजू की मौत को सड़क हादसा बताने के लिए उसके शव को सड़क पर रखकर उस पर कंटेनर चढ़ा दिया। इसके बाद कुछ दूर जाकर कंटेनर को साइड में खड़ा कर सो गया।