पड़ोसन को फोन देना पड़ा महंगा, युवक ने रिश्तेदार से बात करने के लिए दिया अपना मोबाइल, बेटे ने पीटा
जानकारी के अनुसार ग्राम मंडीबामौरा झाडू मोहल्ला निवासी फरियादी जितेन्द्र अहिरवार आयु 30 वर्ष पिता मोहन अहिरवार ने शिकायत दर्ज कराई है रविवार को उसके पड़ोस में रहने वाली भागवती को बात करने के लिए फोन दिया था। उक्त बात की जानकारी महिला के बेटे अमित अहिरवार को लगी तो उसने फरियादी क साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी
Publish Date: Mon, 11 Aug 2025 10:24:26 PM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Aug 2025 10:24:26 PM (IST)
पड़ोसन को फोन देना पड़ा महंगा। (सांकेतिक तस्वीर)HighLights
- एक युवक को अपनी पड़ोसन को दिया अपना फोन
- रिश्तेदार से बात करने के लिए दिया अपना मोबाइल
- महिला के बेटे युवक के मारपीट और गाली गलौज
नवदुनिया प्रतिनिधि, बीना। एक युवक ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली महिला को अपने रिश्तेदार से बात करने के लिए फोन दे दिया, जिस पर उक्त महिला का बेटा भड़क गया और उक्त युवक के साथ मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत उसने आगासौद थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 296, 115 (2), 118 (1), 351 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पड़ोसन के बात करने के लिए दिया फोन
आगासौद पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम मंडीबामौरा झाडू मोहल्ला निवासी फरियादी जितेन्द्र अहिरवार आयु 30 वर्ष पिता मोहन अहिरवार ने शिकायत दर्ज कराई है रविवार को उसके पड़ोस में रहने वाली भागवती को बात करने के लिए फोन दिया था।