MP News: मजदूरों के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, जानें क्या है असली वजह
रीवा, सतना एवं कटनी आदि स्टेशनों पर अतिरिक्त भीड़ तथा फसल कटाई के लिए आने वो मजदूरों को देखते हुए रेलवे स्पेशल गाड़ी चल रही है।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Wed, 27 Sep 2023 08:28:25 PM (IST)
Updated Date: Wed, 27 Sep 2023 08:33:04 PM (IST)
मजदूरों के लिए रेलवे ने स्पेशल गाड़ी चला रहा हैHighLights
- मजदूरों के लिए रेलवे ने स्पेशल गाड़ी चला रहा है
- स्पेशल ट्रेन रीवा से बीना के बीच में चलेगी
- अनारक्षित ट्रेन रूट पर भीड़ को दिखते हुए चलाई गई है
बीना। रीवा, सतना एवं कटनी आदि स्टेशनों पर अतिरिक्त भीड़ तथा फसल कटाई के लिए आने वो मजदूरों को देखते हुए रेलवे स्पेशल गाड़ी चल रही है। जानकारी अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 05604/05603 रीवा-बीना-रीवा के मध्य 01-01 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
रीवा-बीना स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 05604 रीवा-बीना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 27 सितम्बर को रीवा स्टेशन से 10.45 बजे प्रस्थान कर सतना, मैहर, अमदरा, कटनी, कटनी मुड़वारा, रीठी, सलैया, सागोनी, बांदकपुर, दमोह, पथरिया, गणेशगंज, मकरोनिया, सागर, नरयावली, जरुआखेड़ा, खुरई, मालखेड़ी से होकर 18.30 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी।
बीना से रीवा के लिए ट्रेन
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05603 बीना-रीवा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर को बीना स्टेशन से 23.30 बजे प्रस्थान कर मालखेड़ी, खुरई, जरुआखेड़ा, नरियावली, सागर, मकरोनिया, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, बांदकपुर, सलैया, रीठी, कटनी मुड़वारा, कटनी, अमदारा, मैहर, सतना से होते हुए अगले दिन 08.40 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन में 16 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच होंगे।