By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 02 Jan 2020 04:07:55 AM (IST)Updated Date: Thu, 02 Jan 2020 04:07:55 AM (IST)
-साथियों ने शॉल, श्रीफल, पौधा एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया
- विद्युत मण्डल में 38 साल नौकरी के बाद ली सेवानिवृत्ति
सागर। नवदुनिया प्रतिनिधि
वरिष्ठ कवयित्री, समीक्षक एवं स्तंभकार डॉ. वर्षा सिंह ने विद्युत मण्डल (कंपनी) में लगभग 38 वर्ष की सेवा देने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली। मंगलवार 31 दिसंबर को उनके सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान उन्हें शॉल, श्रीफल, पौधा एवं स्मृति चिन्ह उपहार द्वारा सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ. वर्षा सिंह मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सागर के संचा-संधा वृत्त कार्यालय, ग्रामीण विद्युतीकरण वृत्त कार्यालय, नगर संभाग, क्षेत्रीय भंडार तथा एसटीएम संभाग में अतिरिक्त कार्यालय सहायक श्रेणी- एक के पद पर पदस्थ रही हैं।
डॉ. वर्षा सिंह के विदाई समारोह के अवसर पर चंद्ररेखा प्रभाकर कार्यपालन अभियंता एसटीएम संभाग, डीएस राठी कार्यपालन अभियंता एसटीसी संभाग, आरके अरजरिया सहायक अभियंता ग्रामीण, सुशीला सिंह सहायक अभियंता, कैलाश परमार सहायक अभियंता, पवन रावत, शमीम बानो, डॉ. (सुश्री) शरद सिंह, डीएस वाजपेई, जीपी गोस्वामी, दीपक छत्री, प्रियंका लारिया आदि बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम का कुशल संचालन मप्र बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री किशोरीलाल रैकवार ने किया। डॉ. वर्षा सिंह का कहना है कि कार्यालयीन कार्यों से छुट्टी लेने के बाद वह अब अपना पूरा समय लेखन कार्य को देंगी। गजल के शौकीनों के लिए जल्द ही वह एक नई सौगात लेकर आ रही हैं। उनकी गजलों का संग्रह बहुत जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा।
साहित्यकारों ने दी शुभकामनाएं:
डॉ वर्षा सिंह की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए साहित्यकार डॉ. सुरेश आचार्य, डॉ. आनंद प्रकाश त्रिपाठी, श्यामलम संस्था के अध्यक्ष उमाकांत मिश्र, सचिव कपिल बैसाखिया, कवि निर्मल चंद निर्मल, डॉ. श्याम मनोहर सिरोठिया, डॉ.(सुश्री)शरद सिंह, कला समीक्षक मुन्नाा शुक्ला, राजकुमार तिवारी, बंटी जैन राहगीरी, अशोक रैकवार, रंगकर्मी रवीन्द्र दुबे कक्का, अर्चना गुप्ता, गीता चौबे आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
फोटो- 0101एसए 28 सागर। शहर की वरिष्ठ कवयित्री डॉ. वर्षा सिंह की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर उन्हें पौधा भेंट किया गया।